गंगटोक । सूबे में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) सरकार के पांच वर्ष पूरे करने पर सत्ताधारी एसकेएम पार्टी द्वारा आज पांचवीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर Sikkim Krantikari Morcha (एसकेएम) ने पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।
एसकेएम प्रवक्ता यूगन तमांग ने विज्ञप्ति में कहा कि आज हम एसकेएम सरकार की पांचवीं वर्षगांठ मना रहे हैं, जो हमारे नेता एवं मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) के नेतृत्व में उल्लेखनीय उपलब्धियों और दूरदर्शी पहलों को प्रतिबिंबित करने का क्षण है। पिछले पांच वर्षों में, एसकेएम सरकार की परिवर्तनकारी नीतियों से राज्य के आर्थिक-सामाजिक परिदृश्य में काफी सुधार हुआ है। उनके अनुसार, कोविड महामारी और भयावह बाढ़ के बावजूद अपने पहले कार्यकाल में एसकेएम सरकार ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।
तमांग ने कहा, एसकेएम सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में ही सिक्किमी नेपाली समुदाय पर लगाए गए ‘विदेशी’ टैग को हटाया, जिसमें पिछली सरकार के लंबे कार्यकाल में भी नहीं किया गया। ऐसा कर हमारी सरकार ने राज्य के नेपाली समुदाय की गरिमा और समानता को बहाल किया है। वहीं, एसकेएम सरकार ने पार्टी-आधारित पंचायत प्रणाली को समाप्त कर दिया, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर शासन का राजनीतिकरण कर यह सुनिश्चित करना है कि स्थानीय निकाय निष्पक्षता से कार्य कर समाज के सर्वोत्तम हितों की सेवा कर सके। इसके साथ ही, एसकेएम सरकार ने श्रमिकों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए शिक्षकों, सहायक प्रोफेसरों, विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत उन सभी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित कर दिया, जिन्होंने चार साल से अधिक की निरंतर सेवा पूरी कर ली थी। इस कदम से नौकरी की सुरक्षा मिली है और कार्यबल का मनोबल बढ़ा है।
इसके साथ ही एसकेएम प्रवक्ता ने आगे कहा कि एसकेएम शासन में प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और शासन को लोगों के करीब लाने के लिए, दो नए जिले बनाए गए जो लंबे समय से लंबित मांग थी। इससे सार्वजनिक सेवाओं की बेहतर पहुंच और लोगों को सुविधा सुनिश्चित हुई है। सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद सेवा अवधि बढ़ाने की प्रथा को भी समाप्त कर दिया गया है। साथ ही एसकेएम सरकार ने वादे के अनुसार ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ नौकरी साक्षात्कार से मौखिक परीक्षा को हटाकर भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा दिया है।
वहीं, श्रमिक मजदूरी में बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए यूगन तमांग ने कहा कि सरकार ने श्रमिक मजदूरी को बढ़ाकर 15000 रुपये कर दिया गया है। वहीं, इस सरकार ने बीपीएल छात्रों के लिए वित्तीय सहायता के साथ छात्रों के लिए 55 मुफ्त एमबीबीएस सीटें सुरक्षित कीं हैं। इससे जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा में आर्थिक बाधाएं समाप्त हुईं हैं।
इसके अतिरिक्त, एसकेएम ने सरकार की ऐसी कई अन्य उपलब्धियों का उल्लेख किया। इनमें एक वर्ष का मातृत्व एवं पितृत्व अवकाश, विभिन्न छात्रवृत्तियां, विभिन्न फसलों के लिए किसानों को मूल्य प्रोत्साहन, मुफ्त जटिल रोग चिकित्सा उपचार, मेरो रुख मेरो संतति योजना, खेल व कला अकादमियों की स्थापना, पुलिस में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण आदि का भी जिक्र किया।
यूगन तमांग ने कहा कि एसकेएम सरकार के पहले कार्यकाल की शानदार सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है इसने न केवल कई सम्मान हासिल किए, बल्कि राज्य के इतिहास में पहली बार चुनाव के दौरान सत्ता समर्थक लहर थी।
#anugamini #sikkim
No Comments: