sidebar advertisement

रावण से मिलता है घमंडिया गठबंधन के लोगों का चरित्र : सीएम मोहन यादव

बलिया, 19 मई । एक बार रावण ने नकली साधु बनकर सीता से छल किया। उसी तरह इंडी गठबंधन के लोग मतदाताओं को ठगने का स्वांग रचा रहे हैं। अमेरिका, इजराइल पर कोई वार करता है तो वह देश घर में घुसकर दुश्मनों को मारने का काम करते हैं। उसी तरह अब पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत भी बन गया है। हमारी सेना दुश्मन को घरों में घुसकर मारने का काम करती है।

उक्त बातें दुबेछपरा इंटर कॉलेज में भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में आयोजित जनसभा में संबोधन के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहीं। कहा कि जिस पार्टी ने राम के अस्तित्व को नकारा हो, सनातन धर्म को बच्चों के पाठ्य पुस्तकों से अलग कर दिया हो, ऐसे घमंडिया गठबंधन को आपने अपना मत दिया तो आप दोष के भागी बनेंगे। क्योंकि, इनकी चाल- चरित्र दशानन रावण से मिलता है। इनकी हर गतिविधि भारतीय अस्मिता के खिलाफ है।

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश हित में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनना जरूरी है। सोमनाथ का पहले ही उद्धार हो चुका है। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अपने मंदिर में हंसी-खुशी विराजमान हो गए हैं। अब बारी श्री कृष्ण की है। हम चाहेंगे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की तरह भगवान कृष्ण भी अपने महल में विराजमान हों। यह मोदी है तो ही मुमकिन है।

अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से सभा स्थल पर पहुंचे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने देर होने पर क्षमा मांगी। कहा की मौसम विपरीत है। तापमान 45 के ऊपर है बावजूद इसके आप लोगों की भीड़ हमारे प्रत्याशी नीरज शेखर की जीत को सुनिश्चित बता रही है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के उपलब्धियों का बखान किया। कहा कि पहले इस देश के प्रधानमंत्री बड़े घराने के हुआ करते थे। पहली बार चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री हुआ। जिसने इस देश को स्वच्छता, सनातन, ईमानदारी, पारदर्शिता सहित कई तरह की ऐसी व्यवस्था दी, जिसकी कल्पना घमंडिया गठबंधन की सरकार में नहीं की जा सकती।

उन्होंने कहा कि पहले अकबर, बाबर, औरंगजेब पढ़ाया जाता था हमने राम, कृष्ण, गुरु गोबिंद सिंह के बच्चों को पाठ्यक्रम में शामिल किया है। डॉ. मोहन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के देश सेवा में योगदान की चर्चा की। इस अवसर पर नीरज शेखर, बिहार के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, मार्कण्डेय शाही, राजीव मोहन चौधरी, पूर्व सांसद भरत सिंह, जिलाध्यक्ष संजय यादव, उपेंद्र तिवारी, सुरेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता संजय यादव व संचालन अनूप चौबे ने किया। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics