सोरेंग । 49वें राज्य दिवस के अवसर पर दोदक-बढियाखोप ड्राइवर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने सोरेंग जिला अंतर्गत बढियाखोप बाजार से दोदक हेलीपैड तक सड़क की व्यापक सफाई की।
अक्सर शिकायतें मिलती हैं कि जो लोग दोदक हेलीपैड पर अपने वाहनों से आते हैं वे भारी मात्रा में कूड़ा-कचरा और पेय पदार्थ की बोतलें जहां-तहां फेंक देते हैं। चूंकि हेलीपैड का उपयोग आपातकालीन सेवाओं के लिए किया जाता है, इसलिए संगठन ने उन जगहों पर कूड़ा न फेंकने की भी अपील की है।
#anugamini
No Comments: