sidebar advertisement

शहजादों को न तो मेहनत की आदत है, न नतीजे लाने की : पीएम मोदी

प्रतापगढ़, 16 मई । प्रधानमंत्री Narendra Modi ने आज गुरुवार को तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि पूरा देश कह रहा है कि इस सरकार (BJP_NDA) का तीसरा कार्यकाल और दमदार होगा। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए दावा किया, 04 जून के बाद मोदी सरकार बनेगी ही बनेगी, लेकिन इतना भर ही नहीं, 04 जून के बाद ‘इंडी’ गठबंधन खटाखट-खटाखट टूटकर बिखर जाएगा।

विपक्षी ‘INDIA’ गठबंधन पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले देश से एनडीए की स्थिर सरकार हटाना चाहते हैं और इनके पास सरकार चलाने का फार्मूला है कि वे पांच साल में पांच दलों के पांच ‘पीएम’ (प्रधानमंत्री) बनाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि यानी हर साल एक नया ‘PM’। ये चाहते हैं कि भानुमति का कुनबा जोड़ने वालों को लूट का बराबर मौका मिले।

PM Modi ने सवाल उठाया, क्या आपको पांच साल में पांच ‘पीएम’ मंजूर है? क्या पांच ‘पीएम’ देश को चला सकते हैं? क्‍या वे देश को बर्बाद नहीं करेंगे? उन्होंने दावा किया कि ‘इंडी’ गठबंधन में वही लोग हैं जो सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं। इनका एजेंडा क्‍या है, ये कह रहे कि कश्‍मीर में अनुच्छेद 370 बहाल कर देंगे। मोदी ने सीएए का जो कानून बनाया है, उसको वे रद्द कर देंगे। उन्‍होंने कहा कि ये लोग मोदी के खिलाफ वोट जेहाद की अपील कर रहे हैं। कांग्रेस के शहजादे के साथी ने बताया कि उनकी सरकार बनेगी तो वह राम लला को फिर से टेंट में भेज देंगे, रामलला को ताला लगा देंगे लेकिन ये लोग भूल रहे हैं कि ये मोदी है, मोदी के रहते यह नामुमकिन है। ऐसा सोचने वालों को देश टेंट में रहने पर मजबूर कर देगा।

पीएम मोदी ने Rahul Gandhiऔर अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उनको दो शहजादे करार देते हुए कहा कि देश चलाना सोने के चम्‍मच लेकर पैदा हुए बच्‍चों का खेल नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने भाषण में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर गरीबों के खाते में खटाखट-खटाखट पैसे जाने का दावा करते हैं।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब रायबरेली की जनता भी इनको खटाखट-खटाखट वापस भेजेगी। लोगों ने इन्हें अमेठी से हटा दिया, अब रायबरेली से भी ये जाएंगे। उन्होंने कहा कि पराजय के बाद बलि के बकरे को खटाखट-खटाखट खोजा जाएगा और शहजादे चाहे लखनऊ वाले हों या दिल्ली वाले, ये गर्मी की छुट्टियों पर खटाखट-खटाखट विदेश निकल जाएंगे। इनके टिकट बुक कराने की सूचना दे दी है। उन्होंने कहा कि ‘खटाखट खटाखट ये भाग जाएंगे। हम आप रह जाएंगे, देशवासी रह जाएंगे। मैं गारंटी देता हूं मैं आपकी सेवा के लिए दिन रात एक करके काम करुंगा। मेरा पल-पल आपके नाम होगा। मेरे शरीर का कण-कण आपके नाम होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि ये फिर से पाकिस्‍तान के पास जाएंगे, कबूतर लेकर उड़ाएंगे इसलिए आपको सपा, कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले 10 साल से सत्‍ता से बाहर हैं, इनकी काली कमाई की तिजोरी खाली हो गई है। इनकी नजर देश के खजाने पर है। कांग्रेस के शहजादे तो कह रहे हैं कि सबकी कमाई की जांच करवाएंगे। आपका पैसा जब्त करके उसे अपने वोट बैंक में बाटेंगे। उन्होंने 2014 से पहले विपक्षी दलों पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा उन्होंने कहा कि ‘देश जब आजाद हुआ तो दुनिया में छठे नंबर की अर्थव्यवस्था थी। इन लोगों ने ऐसी बर्बादी की हम लोग छठे से 11 वें नंबर पर पहुंच गए।

पीएम ने दावा किया कि आपने मोदी को सेवा का मौका दिया, हमने मेहनत की। हम आज देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में पांचवें नंबर पर ले आए हैं। तीसरी बार सरकार बनाएंगे तो हिंदुस्तान को दुनिया में तीसरे नंबर की ताकत बनाएंगे, ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने शौचालय, आवास और उज्‍ज्‍वला आदि योजनाएं गिनाते हुए कहा कि हर विकास योजनाओं पर ये कहते हैं कि इससे क्या होगा। पीएम मोदी ने कहा कि सपा कांग्रेस के शहजादों के लिए विकास मोहल्ले में जैसे बच्चे गिल्ली डंडा खेलते वैसा लगता है। पर, महलों में पैदा होने वाले इन शहजादों को न तो मेहनत की आदत है, न नतीजे लाने की। बस कहते हैं कि विकास खटाखट खटाखट होगा।

पीएम मोदी ने प्रतापगढ़ के भौगोलिक परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां एक तरफ अयोध्‍या है, एक तरफ काशी और एक तरफ प्रयागराज है, यानी प्रतापगढ़ के आशीर्वाद में सब तीर्थों के आशीर्वाद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ के नाम में ही प्रताप ही प्रताप है। यह वीरों और बलिदानियों की धरती है। मोदी ने नारेबाजी कर रही उत्साहित भीड़ से पूछा कि आज भारत का प्रताप दुनिया देख रही है। दुनिया में भारत का डंका बजता है। भारत जी-20 का आयोजन बड़ी सफलता से करवाता है। भारत अपने तिरंगे की छाप चंद्रमा पर छोड़ता है तो क्या इन सफलताओं से आपको गर्व नहीं होता है।

पीएम मोदी ने कहा कि क्या 10 साल पहले आप ऐसी सफलता की कल्पना कर सकते थे। तब हजारों करोड़ के घोटाले के सिवाय ऐसी कोई खबर आती थी क्‍या। उन्होंने भीड़ से पूछा कि 10 साल पहले जो असंभव था, वह कैसे संभव हुआ? बदलाव कैसे आया? भीड़ द्वारा मोदी का नाम लेने पर उन्होंने कहा कि आपका जवाब पूरी तरह गलत है। ये बदलाव ये सफलता मोदी के कारण नहीं, आपके वोट के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि ये आपके वोट की ताकत है कि दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics