गेजिंग । आसन्न 2 और 4 जून को होने वाले क्रमश: विधानसभा और लोकसभा चुनावों की मतगणना के लिए आज क्योंगसा जिला सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वरों के लिए गिनती प्रक्रिया पर प्रशिक्षण का पहला चरण शुरू हुआ। प्रशिक्षण में बैंकों और विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों के 64 माइक्रो पर्यवेक्षक शामिल हुए।
मतगणना प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान एसएलएमटी सह रिटर्निंग ऑफिसर परी बिश्नोई ने लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बनाए रखने और मतगणना प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने में माइक्रो ऑद्ब्रजर्वरों की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए उनसे निष्पक्षता, सटीकता और विस्तार पर ध्यान देते हुए अपनी जिम्मेदारियां निभाने को कहा।
प्रशिक्षण में गिनती और चुनाव परिणामों से संबंधित प्रमुख कानूनी प्रावधान, ईवीएम और डाक मतपत्रों की गिनती, ईटीपीबी की गिनती, फॉर्म 13ए, 13बी एवं 13सी, अस्वीकृति के आधार, सीयू का निरीक्षण एवं जांच समेत मतगणना प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया। सत्र को डीएलएमटी केएससी तोंगदेन लेप्चा और स्वीप नोडल अधिकारी राजेश थापा ने भी परिचालन किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: