sidebar advertisement

केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं : Shivraj Singh Chouhan

भोपाल, 12 मई । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने वाले बयान से सियासत गरमा दी है। इस पर अब भाजपा नेता भी केजरीवाल पर हमलावर है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जी जेल में पहुंचने के बाद अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। अभी बेल पर हैं और केवल चुनाव तक के लिए हैं। भारतीय जनता पार्टी के हम कार्यकर्ताओं के लिए राजनीति पद प्राप्ति या स्वार्थों की सिद्धि का माध्यम नहीं है।

देश की सेवा के लिए हम राजनीति करते हैं और जनता की भलाई और विकास के लिए हम राजनीति करते हैं। राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का महाआंदोलन अभियान है, भारतीय जनता पार्टी; जिसके हम सब कार्यकर्ता हैं और पार्टी हमें जो काम देती है उसे पूरी प्रामाणिकता, मेहनत और ईमानदारी से हम करते हैं। अपना चुनाव लड़ने के अलावा लगभग सभी लोकसभा की सीटों पर मैं गया हूं, हमने दिन-रात परिश्रम किया है क्योंकि पूरा देश आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को श्रद्धा और भक्ति के भाव से देखता है। देश का अटल और अखंड विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में ही भारत विश्व गुरु बनेगा और भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन कराएगा और हम सब इसी के लिए काम कर रहे हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि तो केजरीवाल जी जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई करने की बात करके राजनीति में आए थे, वो खुद भ्रष्टाचार में घिर गए अब वो अपने दिमाग को संतुलित रखें।

बता दें अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह को पीएम बनाने के लिए रास्ता बना रहे है। केजरीवाल ने कहा कि फिर से भाजपा की सरकार बनी तो वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निपटाएंगे और फिर अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और शिवराज सिंह चौहान की राजनीति को खत्म कर दिया है। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics