sidebar advertisement

लालू यादव को PM Modi के खिलाफ बोलने का अधिकार नहीं : Dilip Jaiswal

किशनगंज, 12 मई । बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर जमकर निशान साधा। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव अब मुखिया भी नहीं बन सकते हैं, क्योंकि लालू यादव सजायाफ्ता लोग है।

उन्होंने कहा कि आप (लालू यादव) मुखिया में भी खड़ा नहीं हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने सजा काट लिया है तो अब उनको कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है। इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए। मैंने कहा कि लालू यादव सज याचना है, इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति गलत करेगा और जिस पर आरोप सिद्ध होगा उसी को सजा मिलेगी।

सीएम केजरीवाल को न्यायपालिका पर आस्था रखना चाहिए। मालूम हो कि शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि इस बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो ममता बनर्जी सहित 11 नेताओं को जेल में डाल देगी। डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का बयान का मतलब नहीं है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics