मुजफ्फरपुर, 11 मई । मुजफ्फरपुर के बोचहा में शरफारदूनपुर गांव के मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष Mallikarjun Kharge चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे, जिन्होंने उनके मंच पर भव्य रूप से स्वागत किया।
इस दौरान मंच से खड़गे ने PM Modi पर निशाना साधा। तीन चरणों के चुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में आज रुझान दिख रहा है। चौथे चरण में भी हमे बढ़त मिलेगी। बीजेपी को हराकर आगे रहेंगे। बीजेपी पार्टी नहीं बची, सिर्फ मोदी की पार्टी बची है। क्योंकि वो सिर्फ यही कहते हैं कि मोदी की गारंटी मोदी की बात करता है। हम व्यक्तिगत मोदी के खिलाफ नहीं है। वो भी चीफ मिनिस्टर प्रधानमंत्री बने।
मैं अपने 53 साल के राजनीतिक करियर में कांग्रेस पार्टी से विधायक रहा, सांसद रहा और अब राज्यसभा में प्रतिपक्ष का नेता और पार्टी का अध्यक्ष हूं।
कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते मैं आपकी सेवा में आया हूं।
मैं राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, जेपी कृपलानी और डॉ. राजेंद्र… pic.twitter.com/rRny27zibW
— Congress (@INCIndia) May 11, 2024
वहीं जब मेरे जैसे मजदूर का बेटा भी नेता विपक्ष बन सकता है, तो चाय वाले का बेटा प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता ? लेकिन इस बार वो जीते तो संविधान बदल देंगे। आप लोगों को कुचल रहे हो। ऐसा काम किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया होगा। 1957 में लोहिया जी चुनाव लड़ रहे थे, तब उनके पास पैसा नहीं था। तब पंडित जवाहर लाल नेहरू ने एक जीप भेजा और 25 हजार रुपए पेट्रोल के लिए भेजा। आज मोदी जी सुबह उठकर कांग्रेस को गाली देते हैं। राम मंदिर तो कंस्ट्रक्शन में कुछ काम किया, लेकिन राम का नाम कम लेते हैं। कांग्रेस को गाली देने का काम ज्यादा करते हैं। मेरे घर में मैं अकेला बचा हुआ था, जब घर जल रहा था तो मेरे बाप ने कहा कि जीवन में कभी डरना नहीं।
#anugamini
No Comments: