सोरेंग । सिक्किम में लोकसभा एवं राज्य विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान के बाद सेवा मतदाताओं के पोस्टल बैलेट प्राप्त होने का क्रम जारी है।
ऐसे ही आज सोरेंग डाकघर में एक डाक मतपत्र प्राप्त हुआ जिसे डीईओ सह डीसी यिशे डी योंगदा, एडीसी सह डिप्टी डीईओ धीरज सुबेदी और विभिन्न राजनीतिक दलों के चुनाव एजेंटों की उपस्थिति में डाकघर अधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी श्रीमती रजनी पेगा को सौंप दिया गया।
निर्वाचन आयोग के मानदंडों के अनुसार प्राप्त सभी डाक मतपत्रों को सोरेंग डीएसी में स्थापित स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। पूरी प्रक्रिया की नियमानुसार वीडियोग्राफी भी कराई गई। उल्लेखनीय है कि 16 अप्रैल 2024 के बाद से अब तक जिले के सभी चार विधानसभा सीटों के लिए कुल 140 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: