sidebar advertisement

राज्यपाल ने किया सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन स्थायी परिसर का निरीक्षण

गंगटोक । आज सिक्किम के राज्यपाल सह सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय के चीफ रेक्टर श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने सिक्किम केंद्रीय विश्‍वविद्यालय के निर्माणाधीन स्थायी कैंपस, यांगगांग में निर्माण के प्रगति का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्माण की प्रगति पर प्रसन्नता तो व्यक्त की परंतु कार्य को पूर्ण करने हेतु निर्धारित समय अवधि तक इस स्थायी कैंपस में पूर्णतया शिफ्ट करने की प्रतिबद्धता रखने हेतु उपस्थित विश्वविधालय के कुलपति, सारे छात्रों एवं संकाय सदस्यों को एकजुटता के साथ सहयोग हेतु आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपने कैंपस में आना स्वाधीनता को परिभाषित करता है। उन्होंने इस बात की भी आशा जताई है कि सिक्किम के प्राकृतिक वातावरण की अनुकूलता एवं संभावनाओं को देखते हुए कैंपस के निर्माण कार्य पूर्ण होने से राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं विश्व स्तर की रैंकिंग की मान्यता प्राप्त करने का साधन प्राप्त होगा।

राज्‍यपाल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह विश्वविद्यालय विशेष स्तर का विश्वविद्यालय बनने की मान्यता प्राप्त करेगा एवं देश ही नहीं बल्कि विश्व भर के लोग ज्ञान प्राप्त करने हेतु वैसे ही लालियत रहेंगे जैसे पूर्व में नालंदा और तक्षशिला में शिक्षा प्राप्त करने आया करते थे। कुलपति प्रोफेसर अविनाश खरे के कार्य की प्रसंशा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान इस मुहिम को प्रोफेसर खरे ने बहुत आगे तक पहुंचाया है जिससे सिक्किम विश्वविद्यालय निर्माण कार्य में सक्रियता आई है और विगत वर्ष से तीन विभागों को स्थाई रूप से शिफ्ट किया गया है।

उन्होंने उपस्थित सभी से दृढ़ संकल्प और ईमानदारी के साथ बाधाओं से निपटने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यदि हमारा संकल्प दृढ़ है तो आगे का रास्ता अपने आप साफ हो जाता है। इसके अलावा राज्यपाल ने इस बात का भी उजागर किया कि शिक्षण संस्थानों के निर्माण से स्थानीय आर्थिक विकास, रोजगार के अवसर पैदा करने एवं व्यावसायिक गतिविधि में भी वृद्धि होती है। उन्‍होंने कहा कि सिक्किम विश्वविद्यालय परिसर के निर्माण और विस्तार से निस्संदेह आसपास के क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि होगी, ऐसा मुझे विश्वास है।

इस दौरान कुलपति खरे ने विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति का संक्षिप्त विवरण प्रदान करते हुए इसके भविष्य की योजनाओं से राज्‍यपाल को अवगत कराया। राज्यपाल ने सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर की कार्य प्रगति को तीव्र गति से आगे बढ़ने एवं आगामी वर्ष में पूर्ण रूप से स्वतंत्र तरीके से संचालित होने कि कामना करते हुए इस दिशा में राजभवन की ओर से यथासम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है। 2007 से निर्माणाधीन सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय के दिसंबर 2024 तक पूर्ण होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान रजिस्ट्रार श्री लक्ष्मण शर्मा के साथ-साथ डीन,संबंधित विभागों के प्राध्यापकगण अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics