गंगटोक । सिक्किम फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आज स्थानीय पालजोर स्टेडियम में सी डिवीजन स्टेट लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता में हिलस्टोन फुटबॉल क्लब, जेवीसी सिंगताम, चुजाचेन स्पोर्ट्स अकादमी, यूनाइटेड पाचेखानी स्पोर्टिंग क्लब, डेनजोंग ब्वॉयज एफसी, माझीटार एससी, पेगोंग एससी और सिक्किम ड्रैगन एफसी आदि टीमें भाग ले रहीं हैं।
आज शुरुआती दिन प्रतियोगिता में खेले गए दो रोमांचक मुकाबले में एक मैच ड्रॉ रहा, जबकि दूसरा मैच माझीटार स्पोर्टिंग क्लब ने जीता। हिल स्टोन और छुजाचेन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बीच खेला गया पहला मैच कांटे की टक्कर के साथ 3-3 की रोमांचक बराबरी पर समाप्त हुआ। वहीं, दूसरे मैच में माझीटार स्पोर्टिंग ने अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए सिक्किम ड्रैगन पर 2-0 से शानदार जीत हासिल की।
गौरतलब है कि सिक्किम फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह सी डिवीजन स्टेट लीग उभरती प्रतिभाओं के लिए अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने और सिक्किम की जीवंत फुटबॉल संस्कृति में योगदान करने के लिए एक मंच की तरह है। इसके अलावा, एसएफए आगामी दिनों में भी प्रमुख टूर्नामेंटों का आयोजन करने वाला है, जिसमें बी डिवीजन एस लीग और सितंबर में होने वाली प्रतिष्ठित सिक्किम प्रीमियर लीग 2024 शामिल है।
#anugamini #sikkim
No Comments: