sidebar advertisement

मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

पाकिम । पाकिम के डीसी ताशी छोफेल ने बुधवार को पाकिम स्थित रूर्बन कॉम्प्लेक्स के कॉन्फ्रेंस हॉल में मानसून पूर्व तैयारियों पर केंद्रित बैठक की अध्‍यक्षता की। इस अवसर पर पाकिम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तेनजिंग लोडेन लेप्चा, एएसपी रिनजिंग चोफेल राई, एसएसबी के कमांडेंट अमित सिंह, एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक, एसडीएम, बीडीओ, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष तथा एनडीआरएफ, एएआई व बीआरओ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

इस बैठक का उद्देश्य आगामी मानसून मौसम के दौरान संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना तथा अधिक सुरक्षित और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए विभागों के बीच समन्वय बढ़ाना था। डीसी ने अपने संबोधन में बाढ़ संकट के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की गई अमूल्य सहायता की सराहना की। बैठक के उद्देश्य पर जोर देते हुए उन्होंने संबंधित विभागों की समग्र तैयारियों और बाधाओं का आकलन किया तथा सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की पहचान की।

उन्होंने संबंधित विभागों से आपदा के समय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहयोग करने तथा समन्वित योजनाओं को क्रियान्वित करने का आग्रह किया। उन्होंने संबंधित विभागों को सलाह दी कि वे उखड़े हुए पेड़ों और गिरी हुई शाखाओं से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए जोखिम वाले क्षेत्रों को चिन्हित करें। इसके अलावा, उन्होंने उनसे आग्रह किया कि वे लोगों की आजीविका की रक्षा के लिए कदम उठाएं। वहीं बंद नालियों की उचित सफाई सुनिश्चित करने के साथ ही अप्रत्याशित घटनाओं को रोकने के लिए फॉगिंग और स्वच्छता के माध्यम से जल जनित बीमारियों को रोकने पर ध्यान दें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आपदा के समय एम्बुलेंस की उपलब्धता बढ़ाकर तथा बचाव एवं पुनर्बहाली कार्यों के लिए मशीनरी तैनात करके आपातकालीन तैयारियों को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने लोगों के बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए संभावित जोखिमों को कम करने के उपाय भी प्रस्तावित किए। इसी प्रकार डीपीओ विवेक निरौला ने आपदाओं के कुशलतापूर्वक प्रबंधन में सहयोगात्मक प्रयासों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने ऐसी परिस्थितियों में उत्पन्न होने वाली विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वित कार्रवाई के महत्व पर बल दिया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics