राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया : H.D. Revanna
बंगलूरू, 05 मई । कर्नाटक में यौन शोषण मामले में फंसे जेडीएस विधायक H.D. Revanna ने अपनी गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश करार दिया। एचडी रेवन्ना को रविवार को मेडिकल चेकअप के लिए बोरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल लाया गया था। वहां मीडिया से बात करते हुए एचडी रेवन्ना ने कहा कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है और उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। एसआईटी ने एचडी रेवन्ना को आज बंगलूरू की अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने रेवन्ना को अपहरण मामले में 8 मई तक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
एचडी रेवन्ना ने कहा कि ‘2 मई को हुई शिकायत में मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं। यह एक बड़ी राजनीतिक साजिश है, जिसमें मुझे फंसाया गया है।’ मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने शनिवार शाम में एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार किया था। एसआईटी एचडी रेवन्ना के बेटे और सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रही है। आरोप है कि प्रज्ज्वल रेवन्ना ने कई महिलाओं का यौन शोषण किया और उनकी अश्लील वीडियो बनाई। कई अश्लील वीडियो सामने आए हैं, जिसके बाद कर्नाटक की राजनीति गरमा गई है। एक पीड़िता के बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एचडी रेवन्ना उसकी मां के अपहरण में शामिल हैं।
शिकायत में युवक ने बताया कि एचडी रेवन्ना का करीबी सतीश बाबन्ना उसकी मां को मोटरसाइकिल पर लेकर गया था और उसने कहा था कि विधायक (एचडी रेवन्ना) उससे मिलना चाहते हैं। शिकायत में युवक ने दावा किया कि उसकी मां को अन्य पीड़िताओं के साथ एक फार्महाउस में रखा गया था। युवक ने इसकी पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने पीड़िताओं को छुड़ाया और सतीश बाबन्ना को गिरफ्तार कर लिया। यौन शोषण मामले में तीन शिकायत दर्ज हुई हैं। एक शिकायत रेवन्ना की एक रिश्तेदार और खाना बनाने वाली महिला ने दर्ज कराई है, जिसमें एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्ज्वल रेवन्ना पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। बंगलूरू में एक अन्य शिकायत में जेडीएस की एक नेता ने भी प्रज्ज्वल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। वहीं तीसरी शिकायत में एचडी रेवन्ना पर एक पीड़िता का अपहरण कराने का आरोप है। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: