दार्जिलिंग । पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र दार्जिलिंग चौरास्ता मॉल में नगरपालिका द्वारा शॉपिंग फेस्टिवल के आयोजन के खिलाफ स्थानीय लोगों के विरोध एवं हाम्रो पार्टी नेता Ajoy Edwards के अनशन पर बैठने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि दार्जिलिंग नगरपालिका द्वारा स्थानीय चौरास्ता मॉल में शॉपिंग फेस्टिवल के आयोजन के लिए कई स्टॉलों का निर्माण किया गया था। इस पर स्थानीय लोगों एवं हाम्रो पार्टी ने आपत्ति जताते हुए इसे पर्यटकों के आकर्षण मॉल रोड की खूबसूरती नष्ट करने वाला बताया। हाम्रो पार्टी अध्यक्ष ने आज इसके विरोध में चौरास्ता में अनशन पर बैठ गए।
इस दौरान, अजय एडवर्ड्स ने कहा कि दार्जिलिंग अनित थापा और दीपेन ठकुरी का नहीं है। दार्जिलिंग एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है और इसका सबसे आकर्षक स्थल है मॉल रोड। यहां घूमने आने वाले पर्यटक चौरास्ता मॉल रोड जाकर जरूर टहलते हैं और वहां की बेंचों पर बैठकर आराम फरमाते हैं। पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी चौरास्ता मॉल रोड खूबसूरत दृश्यों का आनंद लेने वाला स्थान है। ऐसे में नगरपालिका द्वारा फेस्टिवल के नाम पर वहां पंडाल लगाने से चौरास्ता मॉल रोड की सूखसूरती नष्ट हो रही है। इससे स्थानीय लोगों में भी काफी नाराजगी है।
वहीं, इसे लेकर आज सुबह अनशन पर बैठे हाम्रो पार्टी अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स के अनशन पर बैठने के आधे घंटे बाद दार्जिलिंग नगरपालिका ने निर्माणाधीन पंडाल को तोड़ने का आदेश दे दिया। इस दौरान अजय एडवर्ड्स ने कहा कि अनित थापा और दीपेन ठकुरी जीटीए में पांच वर्षों के लिए हैं। उनके जैसे कई लोग आए और चले गए, लेकिन किसी ने भी दार्जिलिंग पहाड़ की ऐसी दुर्दशा नहीं की है। दार्जिलिंग नगरपालिका ने चौरास्ता की खुली जगह में बिछाए गए टाइल्स को हटाकर वहां गड्ढा खोदकर पंडाल लगाने की अनुमति देकर बड़ी गलती की है। उन्होंने कहा, दार्जिलिंग की गरिमा को बचाना हमारी जिम्मेदारी है।
#anugamini #darjeeling
No Comments: