गेजिंग । जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पेलिंग में पर्यटक सुविधाओं के विकास हेतु बुनियादी ढांचा निर्माण का काम तेजी से जारी है। पेलिंग के पुराने हेलीपैड से चेरेंजी तक रोपवे सुविधा भी अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में इस पर्यटकों में पेलिंग का आकर्षण और बढ़ने वाला है।
जानकारी के अनुसार, कुल 160 करोड़ की राशि से इस आधारभूत संरचना विकास का कार्य पूरा होने वाला है। इस निर्माण कार्य दो साल लगे हैं और वर्तमान में इसका ट्रायल परिचालन भी शुरू हो गया है। बताया गया है कि पेलिंग से धार्मिक पर्यटन स्थल चेरेंजी रीवा पाटला सिंगखाम तक यह रोपवे की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके निर्माण में सारा सामान प्यूमा कंपनी के सहयोग से लगाया गया है।
कहना न होगा कि इस रोपवे सेवा के शुरू होने से अब पेलिंग में पर्यटक गंगटोक और नामची की तरह ही इसका आनंद ले सकेंगे। इससे क्षेत्र में देशी-विदेशी पर्यटकों का आगमन बढ़ने से सरकार की आय में वृद्धि होगी और पर्यटन क्षेत्र का विकास सुनिश्चित होगा।
उल्लेखनीय है कि पेलिंग के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में चेरेंजी में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में अब नई सरकार बनने के बाद इस प्रमुख बुनियादी ढांचे के तौर पर रोपवे सेवा का उद्घाटन किया जाएगा।
#anugamini #sikkim
No Comments: