गंगटोक । मानव तस्करी की रोकथाम एवं इसके प्रति आमलोगों में जागरुकता बढ़ाने के तहत आज स्थानीय एसएसबी सेक्टर मुख्यालय द्वारा विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ एक कार्यशाला आयोजित की गई।
एसएसबी सेक्टर मुख्यालय में मानव तस्करी पर आयोजित उक्त कार्यशाला में विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाया गया। इनमें डुआर्स एक्सप्रेस एनजीओ के संयोजक राजू नेपाली और कोलकाता की पूर्णता एनजीओ के प्रबंधक सोनी थॉमस प्रमुख रूप से शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मानव तस्करी के मुद्दे पर जागरुकता हेतु बीते 25 अप्रैल को एसएसबी सेक्टर मुख्यालय के डीआईजी ने रानीपुल 8 माइल से नाथुला तक एक बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। एसएसबी के सेकेंड इन कमांड सुनील कुमार के नेतृत्व में इस रैली में कोलकाता की पूर्णता एनजीओ, रॉ एनजीओ और डुआर्स एक्सप्रेस एनजीओ की सक्रिय भागीदारी देखी गई।
आज इस अवसर पर डुआर्स एक्सप्रेस एनजीओ के संयोजक राजू नेपाली ने कहा कि इस पहले के तहत हम एक साथ मिलकर सभी के लिए एक सुरक्षित वातावरण बना सकते हैं, जहां शोषण के लिए कोई जगह नहीं है।
#anugamini #sikkim
No Comments: