नामची । Sikkim Democratic Front (एसडीएफ) अध्यक्ष पवन चामलिंग ने आज कहा कि उनके सरकार में आने के बाद निजी घरों एवं सरकारी भवनों के साथ-साथ, सार्वजनिक स्थानों, सडक़ों, पुलों, दीवारों, लैंपपोस्ट आदि पर राजनीतिक दलों एवं अन्य संगठनों के झंडे जबरन नहीं फहराये जा सकेंगे। चामलिंग के अनुसार हम नियम लागू कर इसे रोकेंगे और यदि किसी ने जबरन झंडा लगाया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को नामची जिलान्तर्गत पोकलोक कामरांग के असांगथांग में पार्टी की भव्य और अंतिम चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए चामलिंग ने उनकी सरकार में किसी भी सरकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री की तस्वीर भी नहीं लगाने की घोषणा की और कहा कि मुख्यमंत्री की बजाय महात्मा गांधी जैसे महान व्यक्तित्व की फोटो रखनी चाहिए। चामलिंग ने कहा, मैंने आपको अपने दिल में रखा है, जैसे आपने मेरे फोटो, कैलेंडर घर में रखे हैं, वैसे ही मैंने अपने सिक्किम के लोगों को अपने दिमाग में रखा है। ऐसे में उन्होंने जनता से विधानसभा और लोकसभा चुनावों में एसडीएफ पार्टी के उम्मीदवारों को बड़े अंतर से विजयी बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि सिक्किम को बचाने के लिए, शांति और सुरक्षा के लिए और भावी पीढ़ी के अच्छे भविष्य के लिए एसडीएफ को सरकार में लाना चाहिए।
SDF नेता ने कहा, मैं जब तक जीवित रहूंगा आपके लिए जिऊंगा, मैं सिक्किम को कभी धोखा नहीं दूंगा। मैंने अपना पूरा जीवन सिक्किम और सिक्किम के लोगों को समर्पित किया है और मेरा शेष जीवन भी सिक्किम एवं यहां के लोगों को समर्पित है। इसलिए हमें विश्वास है कि आप एसडीएफ को वोट देकर सिक्किम को बचा लेंगे।
इसके साथ ही Pawan Chamling ने घोषणा करते हुए सिक्किम को दुनिया का पहला जैविक पर्यटन स्थल बनाने, कार्बन नेगेटिव राज्य बनाने और पर्यटन उद्योग को ग्रामोन्मुख एवं जनोन्मुख बनाने की बात कही। उन्होंने कहा, हम पर्यटन उद्योग को सिक्किम के लिए रोजगार, आय और व्यवसाय का एक प्रमुख स्रोत बनाएंगे। पर्यटन को ग्रामीण अर्थव्यवस्था और जन-जीवन से जोडक़र विकसित करने की नीति को कायम रखेते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर इसे अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार और आय का जरिया बनाएंगे। उन्होंने सिक्किम को पर्वतीय पर्वतीय पर्यटन राज्य के रूप में विकसित करने, 1000 पर्यटक स्थल बनाने, अगले दस वर्षों में 1 करोड़ पर्यटकों को सिक्किम लाने, शहरी पर्यटन शुरू कर ट्रैकिंग, हाइकिंग और बाइकिंग ट्रेल्स बनाने के साथ कई अन्य घोषणाएं भी की।
चामलिंग ने कहा, हमारी सरकार आने के बाद सिक्किम के लोगों के लिए 365 दिन सुख, शांति, सुरक्षा और उत्सव के होंगे। वहीं, एसकेएम पार्टी के गुंडों द्वारा पंचायतों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने पंचायतों के खोए हुए अधिकारों और गरिमा को बहाल करने का वादा किया। उन्होंने कहा, एसकेएम के आतंक, अन्याय व अत्याचार से एसडीएफ पार्टी ही बचाएगी। इसलिए सिक्किम के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। पहले हमने सत्ता का विकेंद्रीकरण किया, अब हम अर्थव्यवस्था का विकेंद्रीकरण करेंगे।
इसके अलावा, चामलिंग ने एसडीएफ पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए राज्य की बिजली परियोजनाओं पर स्थानीय लोगों की प्राथमिकता होने, नौकरियों व उच्च शिक्षा में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण, पुराने कानूनों का संरक्षण, लोकसभा और राज्यसभा सीटों का फिर से परिसीमन, लिम्बू तमांग सीट आरक्षण, 12 जातियों को जनजाति की मान्यता, आईएलपी लागू करने, अनावश्यक केंद्रीय कानून वापस लेने आदि समेत कई घोषणाएं कीं। चामलिंग ने कहा, हम घोषणापत्र की सभी बातों को पूरा करेंगे। उन्होंने राज्य के सरकारी कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि कर्मचारियों को नौकरी, वेतन, पेंशन और अपने बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए एसडीएफ को वोट देना चाहिए। मैंने आज तक स्टाफ से कभी कुछ नहीं मांगा है, लेकिन अब सिक्किम को बचाने के लिए इस साल एसडीएफ को वोट दें।
वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी पीडी राई ने भी विधानसभा में लिम्बू-तमांग सीटें आरक्षित करने, 12 छूटी हुई जातियों को आदिवासी मान्यता देने, सिक्किम के अधिकारों की रक्षा करने और संविधान के अनुच्छेद 371F की रक्षा करने का वादा करते हुए वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, इस बार का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। जनसभा के दौरान, एसकेएम और सिटीजन एक्शन पार्टी समर्थक पांच सौ से अधिक परिवारों ने एसडीएफ का दामन थाम लिया।
#anugamini #sikkim
No Comments: