सोरेंग । Sikkim Krantikari Morcha पार्टी की वार्ड स्तरीय चुनावी बैठक मंगलवार को सोरेंग च्याखुंग समष्टि के चुम्बुक ग्राम पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 में आयोजित की गई। इस वार्ड स्तरीय बैठक में Sikkim Krantikari Morcha पार्टी के प्रवक्ता जैकब खालिंग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
वहीं सीएलसी सचिव छोजांग भूटिया, पंचायतगण और वार्ड के लोग उपस्थित थे। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रवक्ता खालिंग ने बताया कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में कई काम किये हैं। उन्होंने कहा कि अगले कार्यकाल में राज्य सरकार चुम्बुंग में कई विकास कार्यों के साथ-साथ बुनियादी योजनाओं के निर्माण की योजना बना रही है।
उन्होंने कहा कि चुम्बुंग को आर्थिक रूप से विकसित करने के लिए ग्रामीण पर्यटन को विकसित करने की योजना है। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न पर्यावरणीय कारणों से वार्ड नंबर 6 में विभिन्न बुनियादी ढांचे के निर्माण की स्थिति नहीं है, इसलिए वह यहां के लोगों की स्थिति में सुधार के लिए सरकारी काम को प्राथमिकता देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुम्बुंग 11 साइड स्टैंडर्ड प्लेग्राउंड पार्क के निर्माण के साथ-साथ विभिन्न परियोजनाएं भी लाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि इस बार सभी योजनाएं सफल होंगी, क्योंकि यहां की जनता इस बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने प्रतिबद्धता व्यक्त की कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार अगले कार्यकाल में भी लोगों के लिए बहुत कुछ करेगी। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि कोई वोट खराब न करें, क्योंकि यह तय है कि इस बार एसकेएम की सरकार बनेगी। उन्होंने 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव में अपने उम्मीदवार प्रेमसिंह तमांग और लोकसभा उम्मीदवार इंद्रहांग सुब्बा को वोट देकर जिताने का आग्रह किया।
#anugamini #Sikkim
No Comments: