दार्जिलिंग । कांग्रेस महासचिव गुलाम मोहम्मद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व के कारण ही गोरखालैंड का मुद्दा एक कदम ऊंचा हो गया है। इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मुनीश तमांग की चुनावी जनसभा मंगलवार को कार्सियांग बाजार में हुई। चुनावी जनसभा में कांग्रेस पार्टी के महासचिव गुलाम मोहम्मद विशेष रूप से उपस्थित थे। इसी तरह कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष शंकर मालाकार, हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स, सीपीआई (एम) नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद समन पाठक आदि मौजूद थे।
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव गुलाम मोहम्मद ने कहा कि अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में दार्जिलिंग की राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में बहुत कुछ सुना था, लेकिन आज खुद देखने का मौका मिला। उन्होंने यह भी कहा कि आज गोरखालैंड को लेकर जो चर्चा हो रही है और सच तो यह है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार के कारण ही गोरखालैंड का मुद्दा कुछ कदम आगे बढ़ा है।
इससे पहले गुलाम मोहम्मद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की वजह से गोरखालैंड का मुद्दा देश में चर्चा का विषय बना है। दार्जिलिंग गोरखा पर्वतीय परिषद का गठन सुबास घीसिंग के आंदोलन के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी द्वारा प्रदर्शनकारियों से बातचीत के बाद किया गया था। इसी तरह कांग्रेस पार्टी की पहल पर इस क्षेत्र को छठी अनुसूची देने की पहल हुई थी। गुलाम मोहम्मद ने कहा कि आप कांग्रेस से बहुत दूर थे, इसलिए इस मुद्दे से भटकना पड़ा।
उन्होंने आगे कहा कि आपने BJP और तृणमूल कांग्रेस को इसलिए चुना, क्योंकि आप कांग्रेस पार्टी से नाखुश थे। लेकिन 10 साल की अवधि में दार्जिलिंग के लोगों को कुछ नहीं मिला, केवल अपमान सहना पड़ा। आज आपके लिए स्वयं अपना भाग्य बनाने का समय है। इस सुनहरे अवसर को व्यर्थ न जाने दें। कहा कि हाम्रो पार्टी अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स दार्जिलिंग पहाड़ियों और गोरखाओं का भाग्य बदलने के लिए दिल्ली आए थे। आज मैं वही कहानी बताने के लिए यहां हूं। इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बननी तय है, अगर केंद्र में भारत गठबंधन की सरकार बनती है तो दार्जिलिंग पहाड़ी समेत देश के अन्य पहाड़ी इलाकों को छठी अनुसूची में शामिल करने का काम जरूर किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव गुलाम मोहम्मद ने कहा, 10 साल के दौरान पहाड़ में कुछ नहीं किया गया कि इसलिए इस बार इंडिया एलायंस के उम्मीदवार डॉ. मुनीश तमांग को वोट न दें, अपनी किस्मत खुद बनाएं।
#anugamini #darjeeling
No Comments: