sidebar advertisement

BJP की सरकार में बनेगा Sikkim शैक्षणिक केंद्र : डीआर थापा

गंगटोक । सिक्किम में शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अगले पांच वर्षों में राज्य में शिक्षा क्षेत्र को विशेष महत्व देते हुए इसे एक शैक्षणिक केंद्र बनाने की घोषणा की है। पार्टी ने प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सिक्किम को शिक्षा केंद्र बनाकर स्वरोजगार और गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक केंद्र बनाने का वादा किया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डीआर थापा ने आज सिक्किम में शिक्षा की गिरती गुणवत्ता को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में सरकार बनाकर शिक्षा क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर तक शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत है और भाजपा सरकार आते ही इस दिशा में काम शुरू कर दिया जायेगा।

थापा के अनुसार, भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में सिक्किम राज्य का अपना शिक्षा बोर्ड बनाने, इसमें राज्य की मान्यताप्राप्त स्थानीय भाषाओं एवं राज्य के इतिहास को शामिल करने और स्थानीय भाषाओं की रक्षा एवं प्रचार करने का वादा किया है। ऐसे में शिक्षा क्षेत्र में सिक्किम को एजुकेशन हब बनाने की दिशा में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना किया जाएगा जिससे शिक्षा गुणवत्ता में वृद्धि के साथ राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राज्य के 30 मेधावी छात्रों को देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश से पहले जेईई, नीट, सीईयूटी जैसी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले संस्थानों में अध्यापन के लिए नियम बनाए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इन शिक्षण संस्थानों से पढक़र निकलने वाले युवाओं को भारतीय प्रशासनिक सेवा और अन्य सेवाओं में प्रवेश के योग्य बनाने के लिए नीति लागू की जाएगी। साथ ही उन्होंने शिक्षा में नवीनतम प्रौद्योगिकी और तकनीक को अमल में लाने पर भी जोर दिया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics