लगाया आरोप- एसकेएम के कारण लिम्बू-तमांग सीट आरक्षण का मामला अटका
गंगटोक । Sikkim Democratic Front (एसडीएफ) अध्यक्ष पवन चामलिंग ने राज्य में उनकी सरकार आने पर सिफारिश प्रणाली बंद करने की घोषणा की है। चामलिंग ने कहा, कोई भी रियायत या विकास सरकार की कृपा, दया या दान नहीं बल्कि जनता का जन्मसिद्ध अधिकार है। अगली सरकार में हम यह साबित करेंगे और लोगों को नियम और मापदंड के अनुरूप विकास या कोई रियायत आसानी से मिलेगी। इसके लिए किसी जनप्रतिनिधि, विधायक या पंचायत की अनुशंसा की जरूरत नहीं होगी।
आज मार्तम रुम्तेक विधानसभा के सांग बाजार में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एसडीएफ नेता चामलिंग ने सिक्किम वासियों को हिन्दू नव वर्ष 2081 की शुभकामनाएं देते हुए कहा, हम सिक्किम के लोगों को हमेशा के लिए सिक्किम का शासक और स्वामी बनाने के लिए एक मुद्दा, कार्यक्रम और योजना लेकर आए हैं। उन्होंने 17वें करमापा उगेन थिनले दोरजी के सिक्किम आगमन के संबंध में कहा कि इसके लिए एसडीएफ ने 2017 में ही केंद्र सरकार से अनुमति प्राप्त कर ली थी। लेकिन एसकेएम ने सिक्किम के बौद्धों को झूठ बोला है कि वे सरकार बनने के बाद 10 दिनों के भीतर करमापा को रुमटेक मठ में ले आएंगे। उन्होंने कहा, अगली सरकार में हम सिक्किम के 4000 लामाओं को करमापा को देखने के लिए सरकारी खर्चे पर डोमिनिका भेजेंगे और लामा खुद करमापा से मिलेंगे और उन्हें सिक्किम आने के लिए आमंत्रित करेंगे।
वहीं, चामलिंग ने 12 जातियों को जनजाति के रूप में मान्यता देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा, अगली सरकार में हम ये मांग पूरी करके ही छोड़ेंगे। इस तरह लिम्बू-तमांग जाति के लिए सीट आरक्षण के मुद्दे पर भी उन्होंने कहा कि यह मामला अंतिम चरण में पहुंच गया, लेकिन एसकेएम ने इसे रोक दिया। उन्होंने कहा, हम सरकार में आने के बाद इस मुद्दे को हल करेंगे और लिम्बू-तमांग समुदायों को सुरक्षा और न्याय देंगे। साथ ही भूटिया-लेप्चा सीटों के संबंध में उन्होंने कहा कि 2026 के पूर्ण पुनर्सीमांकन से सिक्किम के सभी समुदायों के लिए सीटें आरक्षित करने और सभी को न्याय और सुरक्षा देने का अवसर मिलेगा और बीएल सीटों के रूप में सीटें बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने जनसंख्या के आधार पर एससी सीटों को संरक्षित और बढ़ाने की भी बात कही। उन्होंने कहा, इन सभी कार्यों को करने के लिए सिक्किम में सिक्किमियों की सरकार का होना आवश्यक है। ऐसे में उन्होंने जनता से 2024 में एसडीएफ पार्टी को वोट देने की अपील की।
वहीं, जनसभा में चामलिंग ने कई कार्यक्रमों एवं योजनाओं की घोषणा भी की। इनमें युवाओं के रोजगार के लिए मेगा रोजगार योजना, एक वोट-एक रोजगार योजना, ठेकेदारों के बिलों का तुरंत भुगतान, सारे काम स्थानीय ठेकेदारों को देना, लोगों के सपनों का घर योजना, शोक संतप्त परिवारों को पचास हजार रुपये की सरकारी सहायता, मुफ्त गैस सिलेंडर, वॉशिंग मशीन एवं फ्रिज का वितरण, रियायती दरों पर भोजन, हाम्रो रसोई योजना, जीवन सहारा योजना शुरू करना, एकल माताओं को 20 हजार रुपये मासिक भत्ता देना, 5 हजार रुपये प्रति माह सामाजिक भत्ता देना, टांगेदार के नाम पर जमीन का पंजीकरण करना, भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त करना, ग्रामीण विकास को उच्च प्राथमिकता देते हुए बजट का 70 प्रतिशत खर्च करना, रोजगार और लोक शिकायत विभाग खोलना, गांवों में सभी विभाग स्थापित करना, ग्रामीण उद्योगों का विकास करना, 1 करोड़ तक के काम बिना टेंडर के गांवों में देना, मनरेगा में काम 200 दिन कर दैनिक मजदूरी 500 रुपये करना, राज्य में 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश समेत कई अन्य शामिल रहे।
चामलिंग ने कहा, हमारी एसडीएफ पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सिक्किम और सिक्किम वासियों के भविष्य के लिए काम करती है। हम आज यहां जनता की अदालत में हैं और अब जनता को फैसला करना है। उन्होंने कहा कि चुनाव कोई औपचारिकता नहीं है बल्कि जनता के भाग्य और भविष्य का फैसले के लिए जनता द्वारा ही नेता और नेतृत्व का चुनाव करना है। उन्होंने कहा, चुनाव एक बहुत गंभीर चुनौती है जिसे लोगों के सपनों और भविष्य की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। इसलिए, अगर सिक्किम को गलत नेतृत्व के हाथों में सौंप दिया गया, तो हमारा भविष्य, हमारे सपने चकनाचूर हो जायेंगे। यह चुनाव मेरी सरकार चुनने का चुनाव नहीं है बल्कि जनता की सरकार चुनने का चुनाव है।
इस दौरान SDF अध्यक्ष और लोकसभा उम्मीदवार पीडी राई ने मार्तम रूमटेक से पार्टी के प्रत्याशी डॉ. मिचुंग भूटिया को अनुभवी और ईमानदार नेता बताते हुए वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। यहां अपने संबोधन में डॉ. भूटिया ने मार्तम रूमटेक समष्टि को सर्वश्रेष्ठ समष्टि बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा, इसके लिए हमने कार्यक्रम और योजनाएं बनाई हैं। हम अपने क्षेत्र को राज्य का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र बनाने के लिए काम करेंगे। वहीं, लोकसभा प्रत्याशी पीडी राई ने कहा कि एसडीएफ-2 की सरकार समग्रता को अपनाते हुए राज्य के विकास के लिए काम करेगी। उनके अनुसार, इस साल का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और एसडीएफ पार्टी सिक्किम और सिक्किम के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
#anugamini #sikkim
No Comments: