sidebar advertisement

दार्जिलिंग की समस्‍या के समाधान का माध्‍यम हैं Raju Bista : Mann Ghising

दार्जिलिंग । गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग ने आज चुनाव प्रचार के दौरान सुके मानेभंज्‍यांग समष्टी का दौरा किया, जहां पार्टी के मीडिया सेल प्रभारी दिनेश ने सुके बाजार और मानेभंज्‍यांग बाजार में एक रैली के साथ मन घीसिंग का जोरदार स्वागत किया। उन्‍होंने भाजपा उम्‍मीदवार राजू बिष्‍ट के पक्ष में प्रचार किया।

मझुवा पहुंचने के बाद मन घीसिंग ने सभी बूथ समितियों को संबोधित किया और 43 बूथों के प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की और कहा कि हमें जाति को डुबाने वाली गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए। गोरामुमो के लिए पार्टी से ज्यादा महत्वपूर्ण जाति और जमीन है। उन्‍होंने कहा कि राजू बिष्‍ट दार्जिलिंग की समस्‍या से उबरने का एक माध्यम हैं, हमें मजबूती से उनका साथ देना होगा।

घीसिंग ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया भाषण बहुत मायने रखता है, लेकिन इसे गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है। लोगों में तरह-तरह से अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि गोरखाओं को अपने अधिकार के लिए संघर्ष करते हुए काफी समय हो गया है, अब वह संघर्ष जल्द ही खत्म हो जाएगा। मैं गोरखा जाति के न्याय के लिए खड़ा हूं, बार-बार गलतियां नहीं करने देनी है।

अपने संबोधन के दौरान बूथ कमेटियों को निर्देश देते हुए अध्यक्ष मन घीसिंग ने कहा कि राजू बिष्‍ट को भारी मतों से जिताने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाना होगा, लोगों को सच्चाई बतानी होगी। सभी पार्टियों को असली मुद्दे जाति के मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए और एकजुट होकर चुनाव प्रचार करना चाहिए।

वहीं, समष्टि उपाध्यक्ष हेमराज राई ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यक्ष मन घीसिंग के आगमन से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है। राजू बिष्‍ट को जिताने के लिए जनता व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करेगी। हेमराज राई ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गोरखा जाति की समस्या से उबरने के लिए सभी लोग राजू बिष्‍ट को वोट देकर विजयी बनाए।

आज के कार्यक्रम में गोरामुमो केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष किशोर गुरुंग, दार्जिलिंग शाखा समिति के अध्यक्ष एमजी सुब्बा, केंद्रीय समिति के प्रवक्ता वाई लामा, गोरामुमो दार्जिलिंग शाखा समिति के अध्यक्ष सूरज कटुवाल, केंद्रीय समिति के सदस्य, समूह अध्यक्ष अशोक बराइली, भातृ संगठनों के प्रतिनिधि और अन्य गोरामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics