sidebar advertisement

एसडीएफ की सरकार बनी तो स्‍वायत्‍त जिला घोषित होगा उत्‍तर सिक्किम : Pawan Chamling

मंगन । Sikkim Democratic Front (एसडीएफ) अध्यक्ष पवन चामलिंग ने आज घोषणा करते हुए कहा कि सरकार में आने के बाद एसडीएफ उत्तर सिक्किम के मंगन जिले को संविधान की छठी अनुसूची के तहत एक स्वायत्त जिला घोषित करेगी। चामलिंग ने कहा, सरकार में आने पर हम मंगन जिला विकास परिषद का गठन कर भूटिया, लेप्चा और लिम्बू विकास बोर्ड बनाएंगे और इसके लिए अलग से बजट आवंटित किया जायेगा।

आज मंगन जिले के मांगसिला में SDF पार्टी की चुनावी बैठक में काबी टिंगदा, जंगू और लाचेन-मंगन क्षेत्रों के लोगों को संबोधित करते हुए चामलिंग ने कहा, हम उच्च प्राथमिकता के साथ उत्तर सिक्किम में पर्यटन विकास पर काम करेंगे। इसके तहत उन्होंने हाइकिंग, बाइकिंग, ट्रैकिंग, औषधीय उद्यान बनाने जैसे कई पर्यटन उन्मुख कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, बाढ़ में हुई क्षति के लिए मुआवजा, जैविक पर्वतीय पर्यटन शुरू करने और चौरी को अल्पाइन पर्यटन से जोडऩे जैसे कार्यों की भी घोषणा की।

जनसभा में एसडीएफ के काबी टिंगदा प्रत्याशी नवांग चोपेल लेप्चा, जंगू के प्रत्याशी सोनम ग्याछो लेप्चा, लाचेन-मंगन के उम्मीदवार हिस्से लाचुंग्‍पा, संघ सीट से उम्मीदवार छिरिंग लामा के साथ लोकसभा उक्वमीदवार पीडी राई भी उपस्थित थे। अपने भाषण में चामलिंग ने जनसंख्या के आधार पर भूटिया लेप्चा सीट आरक्षण बढ़ाने और 2026 में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन में संघ सीट की रक्षा का वादा किया। वहीं, उन्होंने 17वें करमापा को राज्य में लाने के लिए चार हजार लामाओं को उन्हें आमंत्रित करने विदेश भेजने का वादा किया। उन्होंने संघ सीट के साथ ही सभी सीटों पर एसडीएफ उम्मीदवारों वोट देकर विजयी बनाने का आग्रह करते हुए भूटिया, लेप्चा और लिम्बू भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तर सिक्किम में होने वाले सभी कार्यों को क्षेत्र के लोगों के लिए ही सुरक्षित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने उत्तर सिक्किम को बिजली और चावल मुफ्त उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।

चामलिंग ने जंगू में सभी गैर-परिचालित जलविद्युत परियोजनाओं को बंद करने की घोषणा करते हुए कहा, अब हम उत्तर सिक्किम में बाहर से कोई नया बिजली प्रोजेक्ट नहीं लाएंगे। उन्होंने कहा, अगर यहां कोई बिजली परियोजना है तो यहां के लोगों को ही इसे बनाना होगा। इसके अलावा, चामलिंग ने तीस्ता बाढ़ में बहे नामसुंग उत्सव मैदान को फिर से बनाने, सरकारी कर्मचारियों को उत्पीड़न से बचाने हेतु कानून बनाने, नामप्रिकडांग के लेप्चा सांस्कृतिक केंद्र का पुनर्निर्माण करने, गुरुदोंगमार की पवित्रता एवं विशिष्टता की रक्षा करने, सिक्किम में 60 वर्ष से अधिक पुराने सभी धर्मों के गुरुओं को दस हजार रुपये का मासिक सम्मान देने की घोषणा भी की। चामलिंग ने कहा कि हमने सिक्किम चुलुम थोसुम बनाने का काम किया है, अब सरकार में आने पर सिक्किम सिंगखाम बनाया जाएगा।

जनसभा में काबी टिंगदा, जंगू और लाचेन मंगन उम्मीदवारों ने भी अपने संबोधन में एसकेएम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने लेप्चा, भूटिया और लिम्बू जनजातियों को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित कर दिया है। जंगू उम्‍मीदवार सोनम ग्याछो लेप्चा ने जंगू में और मांगशिला में मानखिम में एक वनस्पति उद्यान और नमोक में खेल मैदान बनाने की बात कही। लोगों के हित में काम करने का वादा करते हुए लेप्चा ने कहा कि अगर एसडीएफ पार्टी हारी तो सिक्किम हार जायेगी। वहीं, काबी टिंगदा प्रत्याशी नवांग चोपेल लेप्चा ने पिछले पांच वर्षों में एसकेएम सरकार पर राज्य के युवाओं का भविष्य बर्बाद करने की बात कहते हुए बताया कि इस सरकार ने केंद्रीय कानूनों को सिक्किम में लागू कर सिक्किम के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। ऐसे में उन्होंने लोगों से सच्चाई जानकर चुनाव में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, अगर सरकार गलत लोगों के हाथों में गई तो सिक्किम को नुकसान होगा।

इसके अलावा, लाचेन मंगन के उम्मीदवार हिस्से लाचुग्‍पा ने इस चुनाव में लोगों द्वारा एसकेएम सरकार को खारिज करने की बात कहते हुए कहा कि लाचुंग मंगन के लोगों ने एसडीएफ के काम को देखा है और समझते हैं कि हमने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। वहीं, लोकसभा प्रत्याशी पीडी राई ने सीट फॉर्मूले के आधार पर लिम्बू-तमांग सीट आरक्षण देने, बारह जातियों को अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता देने और वित्त कानूनों को संशोधित कर सिक्किम की गरिमा, सम्मान और प्रतिष्ठा को बहाल करके सिक्किम की रक्षा करने का वादा किया। इस अवसर पर 50 से अधिक परिवार एसडीएफ में शामिल हुए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics