Sikkim विधानसभा चुनाव के लिए JP Nadda ने जारी किया घोषणा पत्र

गंगटोक । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को पार्टी के घोषणापत्र जारी किया, जिसे संकल्पपत्र के रूप में जाना जाता है। यह घोषणापत्र विशेष रूप से सिक्किम विधानसभा चुनाव 2024 के लिए तैयार किया गया है। संकल्पपत्र का विमोचन समारोह सिक्किम के मनन केंद्र आयोजित किया गया।

भाजपा ने संकल्पपत्र के माध्यम से राज्य में बेरोजगारी के ज्वलंत मुद्दे को रेखांकित करते हुए रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही समग्र विकास का वादा किया है। संकल्पपत्र विमोचन के दौरान नड्डा के साथ सिक्किम भाजपा के प्रभारी डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डीआर थापा, विपक्ष के नेता श्री एनके सुब्बा, भाजपा सांसद उम्मीदवार दिनेश चंद्र नेपाल और अन्य प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं।

घोषणापत्र में राजस्व सृजन के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की गई है तथा चिंताओं व प्रस्तावित समाधानों को रेखांकित किया गया है। इसके अतिरिक्त, घोषणापत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख पर जोर दिया गया है। इस मुद्दे से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए कठोर कार्रवाई का वादा किया गया है। नड्डा ने ईसाई धर्म के प्रति भाजपा के रुख के बारे में किसी भी गलत धारणा को दूर करते हुए कहा कि नागालैंड में भाजपा का शासन है, जहां अधिकांश आबादी ईसाई है।

पूर्वोत्तर को एशिया का प्रवेशद्वार बताने वाले प्रधानमंत्री के विशिष्ट दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए नड्डा ने क्षेत्र में अंतिम छोर तक पहुंच और संपर्क सुनिश्चित करने के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। पिछली सरकार की अलगाव और उपेक्षा की नीति के विपरीत, उन्होंने भाजपा के सक्रिय दृष्टिकोण पर जोर दिया, जो लुक ईस्ट, एक्ट ईस्ट नीति में निहित है। इसमें पूर्वोत्तर को राष्ट्रीय मुख्यधारा में एकीकृत किया गया है। इस दौरान नड्डा ने भाजपा शासन के तहत पूर्वोत्तर में आए परिवर्तन की ओर भी ध्यान दिलाया, जहां कभी संघर्ष का पर्याय रहा क्षेत्र अब शांति और समृद्धि का अनुभव करने वाला क्षेत्र बन गया है।

उन्होंने 11 शांति समझौतों पर हस्ताक्षर, 9000 से अधिक विद्रोहियों के आत्मसमर्पण, हिंसक घटनाओं में 82 प्रतिशत की कमी तथा विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए क्षेत्र में 5 लाख करोड़ रुपये के महत्वपूर्ण निवेश जैसी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। पिछली नीतियों के साथ तुलना करते हुए नड्डा ने पिछली सरकार के दृष्टिकोण की आलोचना करते हुए कहा कि पिछली सरकारें अलगाव और अज्ञानता में विश्वास करती थीं, जो कांग्रेस की नीति का हिस्सा था। लेकिन भाजपा के तहत बेहतरीन कार्य रही है, जिसमें पूर्वोत्तर समृद्ध होगा।

जेपी नड्डा की दो दिवसीय सिक्किम यात्रा काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भाजपा मतदाताओं से जुड़ने और राज्य के सामने मौजूद महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान के लिए प्रधानमंत्री मोदी की ‘विजय संकल्प यात्रा’ के साथ मिलकर अपने अभियान को तेज कर रही है। सिक्किम के लिए तैयार भाजपा घोषणापत्र का विमोचन स्थानीय आकांक्षाओं को संबोधित करने और विकास पहलों को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

बीजेपी के घोषणापत्र के बड़े एलान

  • हम अनुच्छेद 371एफ की आत्मा और उसके तत्वों को सुरक्षित करेंगे। अनुच्छेद 371F के तहत ही सिक्किम में रहने वाले किसी भी नागरिक को भारतीय नागरिक के रूप में परिभाषित किया जाता है। इसके तहत 1961 के रजिस्टर में दर्ज लोगों को भी सिक्किम के मूल निवासियों के बराबर लाभ दिए गए हैं।
  • राज्य में केंद्र सरकार के सहयोग से विश्व स्तरीय प्रबंधन संस्थान आईआईएम स्थापित किया जाएगा। जेपी नड्डा ने बताया कि भाजपा सिक्किम में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन का भी निर्माण कराएगी।
  • राज्य के युवाओं को सशक्त करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में राज्य में होटल मैनेजमेंट संस्थान का निर्माण कराने का भी एलान किया है।
  • किसानों के लिए पीएम किसान योजना के तहत किसानों को वार्षिक 9 हजार रुपये की मदद दी जाएगी, जो कि अभी छह हजार रुपये वार्षिक है।
  • भाजपा, सिक्किम में 500 करोड़ रुपये का फंड कृषि आधारित ढांचे के निर्माण के लिए बनाएगी। जिससे कृषि आधारित ढांचे का निर्माण होगा और किसानों को इसका फायदा मिलेगा।
  • भाजपा ने सिक्किम में रीजनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज की स्थापना करने का भी एलान किया है। साथ ही राज्य में 15 हजार लखपति दीदी बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है।
  • भाजपा ने सिक्किम में महिलाओं और युवाओं को अगले पांच वर्षों में 25 हजार नौकरियां देने का लक्ष्य तय किया है। महिलाओं द्वारा संचालित होने वाली अम्मा कैंटीन बनाई जाएंगी, जहां लोगों को सस्ता खाना मिलेगा।
  • सिक्किम गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत मल्टी मॉडल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा और सात ही रोडवेज, रेलवे और हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर किया जाएगा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics