नामची : जिले में चुनाव प्रचार करने आए Sikkim Democratic Front (SDF) अध्यक्ष पवन चामलिंग पर आज दिन-दहाड़े लोगों की भीड़ घेर कर धक्का-मुक्की करने की घटना हुई है। एसडीएफ ने सत्ताधारी एसकेएम को दोषी करार देते हुए इसकी तीव्र निंदा की है और इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है।
एसडीएफ जिला प्रवक्ता रमेश किरात ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष पवन चामलिंग पर मुख्यमंत्री की पत्नी कृष्णा गोले द्वारा भेजे गए लोगों द्वारा उस समय हमला किया गया जब वह नामची बाजार में पूजा करने के बाद किसान मार्केट में होने वाली बैठक के लिए जा रहे थे। रास्ते में ही सैकड़ों एसकेएम समर्थकों ने पवन चामलिंग को रोक कर उनके साथ मारपीट की और उनका गला घोंटने की कोशिश की।
किरात के अनुसार, एसकेएम के सैकड़ों समर्थकों ने एसडीएफ अध्यक्ष को धक्का दिया और चारों ओर से घेर कर हमला करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस तथा अन्य लोग असहाय दर्शक की तरह मौजूद रहे। हालांकि, इस दौरान एसडीएफ समर्थक किसी तरह एसकेएम के गुंडों को खदेड़ने में सफल रहे। इस दौरान एसकेएम के गुंडों ने कई एसडीएफ समर्थकों को बुरी तरह पीटा गया। घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
वहीं, घटना को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए एसडीएफ प्रवक्ता ने कहा कि हमारी पार्टी इस कृत्य की कड़ी निंदा करती है। आज गोले के राज में विपक्षी दल के उम्मीदवार खतरे में हैं और उन पर आए दिन हमला किया जा रहा है। एसडीएफ पार्टी Prem Singh Tamang (Golay) की आक्रामक और आपराधिक रणनीति की निंदा करती है जो सरकार में कोई भी पद संभालने लायक नहीं हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: