गंगटोक । सिक्किम की एकमात्र लोकसभा सीट से सत्ताधारी Sikkim Krantikari Morcha (SKM) के उम्मीदवार इंद्रहांग सुब्बा ने आज विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार पीडी राई पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वे सांसद बनने के योग्य नहीं हैं और किसी भी हालत में सांसद नहीं बन सकते हैं।
आज रेनाक विधानसभा के रोड़ाथांग में एसकेएम की सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए इंद्रहांग सुब्बा ने कहा कि सिक्किम के राजनीतिक मुद्दों को संसद में उठाने के लिए साहस की जरूरत है जो पीडी राई के पास नहीं है। उन्होंने कहा, मैंने अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान संसद में कई बार सिक्किम के मुद्दे उठाए हैं। वहीं, पीडी राई, जो अभी चुनाव के समय गांव-गांव घूम-घूम रहे हैं, अपने कार्यकाल में संसद में सिर्फ एक बार ही और वह भी काफी धीमी आवाज में बोले थे। उस समय भी उन्होंने सिक्किम एवं यहां के लोगों के हित के लिए नहीं बल्कि अपने राजनीतिक लाभ के लिए मुंह खोला था। उन्होंने आगे कहा, दिल से बोलने के लिए आपको डरने की जरूरत नहीं है। मैं सिक्किम के मुद्दों को दिल और दिमाग से संसद में रखने वाला व्यक्ति हूं, इसलिए मैं डरता नहीं हूं।
इंद्रहांग सुब्बा ने कहा कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार आने के बाद सिक्किमी नेपालियों पर लगा विदेशी होने का कलंक मिट गया है। यह पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री की पहल से ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा, 25 सालों से सत्ता में रही एसडीएफ सरकार ने विदेशी होने का कलंक मिटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। उनके अनुसार, इसे ‘लक्ष्य है तो मुमकिन है’ के नारे के साथ एसकेएम ने ही सार्थक किया है।
वहीं, एसकेएम के कार्यकाल में सभी के साथ न्याय होने की बात कहते हुए सुब्बा ने कहा कि एसकेएम सरकार ने एक धर्मनिरपेक्ष सिक्किम की स्थापना की है और पार्टी, जाति एवं धार्मिक भेदभाव के बिना सिक्किम और सिक्किमी समाज के उत्थान के लिए काम किया है। इसका लाभ युवाओं, छात्रों और महिलाओं सहित राज्य के हर वर्ग के लोगों को मिला है। एसकेएम पार्टी के सत्ता में आने के बाद युवा जमात को चुनावी राजनीति में आने का मौका दिया गया है जिससे अब युवा खुद राजनीतिक हिस्सा बन रहे हैं। यह एसकेएम पार्टी ही है जो युवाओं में यह साहस पैदा करती है। एसडीएफ पार्टी जब सरकार में थी तो युवाओं को आगे बढऩे से रोकती थी।
एसकेएम प्रत्याशी के अनुसार, एसकेएम पार्टी अब अपने पांच सालों का रिपोर्ट कार्ड दिखाकर वोट की अपील कर रही है। हालांकि जनता ने हमें पहले ही चुनाव जितवा दिया है और अब केवल नतीजे का इंतजार है। वहीं, सांसद बनने के बाद उन्होंने राज्य की लिंबू-तमांग समुदायों के लिए सीट आरक्षण और 12 जाति समुदायों को जनजाति की मान्यता दिलावने हेतु प्राथमिकता से कदम उठाने का वादा किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: