लखनऊ । IPL के इतिहास में पहली बार लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को हराने में कामयाबी हासिल की है। 17वें सीजन में सुपर-संडे के दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों की टक्कर थी। अपने घरेलू मैदान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते लखनऊ ने हुए पांच विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में पिछली दो बार की फाइनलिस्ट टीम गुजरात टाइटंस 18.5 ओवर में सिर्फ 130 रन पर ही ढेर हो गई। लखनऊ के लिए यश ठाकुर ने पांच विकेट झटके। गुजरात टाइटंस के लिए ओपनर साई सुदर्शन सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 23 गेंद में 31 रन बनाए। यह लखनऊ की चार मैच में लगातार तीसरी जीत है जबकि गुजरात की पांच मैच में तीसरी हार।
वैसे तो हर खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस पर लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के लिए योगदान दिया, लेकिन ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (58 रन) का अहम किरदार रहा। उनके अर्धशतक के बूते ही टीम 163 रन के स्कोर तक पहुंची। 43 गेंद में उन्होंने सीजन की पहली फिफ्टी जड़ी। उपकप्तान निकोलस पूरन ने 22 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में पेसर यश ठाकुर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। यह किसी भी गेंदबाज का सीजन में पहला फाइव-विकेट हॉल भी था। स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के खाते में तीन विकेट आए। नवीन-उल-हक और रवि बिश्नोई की झोली एक-एक विकेट सजी रही गुजरात टाइटंस के लिए उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने दो दो विकेट झटके। राशिद खान को एक विकेट मिला।
आईपीएल 2024 की खोज माने जा रहे मयंक यादव से जुड़ी बुरी खबर आ रही है। लगातार 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सुर्खियां बटोरने वाला लखनऊ सुपरजायंटस का यह युवा पेसर इंजर्ड हो गया है। मैच में सिर्फ एक ओवर ओवर फेंकने के बाद ही वह मैदान से बाहर चले गए। पता चला है कि वह साइड स्ट्रेन इंजरी से जूझ रहे हैं। 157 KPH से उनकी स्पीड सीधे 137 KPH तक आ गिरी थी। एकमात्र ओवर में उन्होंने तीन चौके खाते हुए 13 रन लुटाए।
#anugamini
No Comments: