sidebar advertisement

साजिश है केजरीवाल की गिरफ्तारी, देश को लूटने की फिराक में भाजपा : Sanjay Singh

नई दिल्ली, 07 अप्रैल । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता देश भर में सामूहिक उपवास कर रहे हैं। आप नेता दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी एक दिन का सामूहिक उपवास कर रहे हैं। सामूहिक उपवास के दौरान आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को गहरी साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। अगर एक होम गार्ड और सिविल डिफेंस वालंटियर को पढ़ने के लिए दे दिया जाए तो वो भी तीन घंटे में बता देंगे कि फर्जी मुकदमा है। संजय सिंह ने कहा, ‘मैं गहरी साजिश इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि सीबीआई और ईडी ने 456 गवाह बनाए हैं और 50 हजार पन्नों की चार्जशीट में चार बार अरविंद केजरीवाल का नाम लिया।’

AAP सांसद Sanjay Singh ने कहा, जंतर-मंतर की ऐतिहासिक धरती से मैं कहना चाहता हूं अरविंद केजरीवाल इमानदार थे, इमानदार हैं और इमानदार रहेंगे। अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री रहेंगे।’ उन्होंने कहा कि शराब घोटाला भारतीय जनता पार्टी ने किया है। राज्यपाल वीके सक्सेना को घेरते हुए संजय सिंह ने कहा कि अगर उन्हें अपने पद की जरा सी नैतिकता है। अगर संविधान में जरा सा भी भरोसा है तो आज ही चिठ्ठी लिखकर ईडी, आईटी और सीबीआई की जांच कराएं। कहा कि भाजपा के नेताओं की कॉलर पकड़कर जेल भेजो। भाजपा के पास 55 करोड़ की मनी ट्रेल मिली है। हम सब को मिलकर इसकी जांच की मांग देश की सरकार, उपराज्यपाल और राष्ट्रपति से करनी चाहिए।

सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा का तो काम हो गया है, चोरी भी और सीनाजोरी भी। पूंजीपतियों का 15 लाख करोड़ माफ कर दिया। नोटबंदी का घोटाला किया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को छिपा दिया, जिसने एक एक भ्रष्टाचारी को चुन-चुनकर, माला पहनाकर अपने साथ मिला लिया वो भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलती है। मोदी जी की गारंटी है, उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेंगे। सबको चुन चुन कर भाजपा में शामिल करेंगे।

संजय सिंह ने कहा अमित शाह तीन महीने जेल में और दो साल गुजरात से बाहर रहे। पांच साल तक मुकदमा चला, जब उनकी सरकार बनी तब बरी हुए। भाजपा वाले नैतिकता के आधार पर सीएम अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांग रहे हैं। फिर भगवंत मान का इस्तीफा मांगेंगे और पूरा विपक्ष खत्म करके पूरे देश में बेइमानी करेंगे। पूरे देश को लूटेंगे। हम इन्हें दिल्ली लूटने नहीं देंगे। 15 साल एमएसडी को लूटा, वहां से जनता ने निकालकर कूड़ेदान में डाल दिया। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics