दाहा, 07 अप्रैल । भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष Naresh Tikait ने कहा कि रालोद ने भाजपा के साथ गठबंधन करके मुस्लिमों का विश्वास खोया है। मुस्लिम कभी रालोद पर भरोसा नहीं करेंगे, जिससे भविष्य में परेशानी उठानी पड़ेगी।
बागपत के दोघट कस्बे में रविवार को भाकियू नेता राजेंद्र सिंह के आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि चुनाव में सभी दल जितवाने के लिए कह रहे है। सरकार का चुनावी घोषणा पत्र किसान, शिक्षा, व्यापारियों के लिए अच्छा है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कुछ याद नहीं रहता है। जिसके चलते देश का किसान आंदोलन करने को मजबूर रहता है।
उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर हम किसी को नहीं रोकेंगे। संगठन के कार्यकर्ताओं पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया है जो किसी भी पार्टी के झंडे या बैनर न लगाएंगे और न ही प्रत्याशी की गाड़ी में बैठेंगे।
गठबंधन पर उन्होंने कहा कि गठबंधन से क्षेत्र के लोगों में मलाल है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। मुस्लिमों ने जितना रालोद पर विश्वास जताया था, वह अब खत्म हो गया है। भविष्य में परेशानी भी बढ़ेंगी। इस मौके पर थांबा चौधरी यशपाल सिंह, चौधरी देवेंद्र सिंह तोमर, ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तोमर, गौरव, धर्मेंद्र राठी, राजीव राणा, पूर्व प्रधान देवेंद्र राणा, एडवोकेट तेजवीर मौजूद रहे। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: