sidebar advertisement

PM Modi झूठ बोलने की फैक्ट्री, नीतीश के पास बोलने के लिए कुछ नहीं : Tejashwi Yadav

बेतिया, 07 अप्रैल । पश्चिम चंपारण के बेतिया में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव पर भी फोकस किया और बिहार में खुद के मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। इससे पहले बगहा चीनी मिल प्रांगण में आयोजित मिलन समारोह कार्यक्रम में दीपक यादव ने भाजपा छोड़ राजद का दामन थामा और उनके साथ सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी ने मोतिहारी में 10 साल पहले कहा था कि यहां बंद पड़े चीनी मिल को शुरू कराकर उस चीनी से चाय पीएंगे। 10 साल पहले उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही थी। आखिर क्या हुआ? ये सिर्फ आप लोगों से झूठ बोलकर वोट लेने आते हैं। मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी ने तिरुपति शुगर मिल के एमडी दीपक यादव को राजद से टिकट देने की घोषणा करते हुए लोगों से उन्हें विजयी बनाने की अपील की। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में खुद के सीएम बनने की बात करते हुए कहा कि बगहा को उनके पिता ने पुलिस जिला बनाया था। अगर मैं मुख्यमंत्री बना तो वाल्मीकिनगर को जिला बनाऊंगा।

तेजस्वी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश के विभिन्न बैंकों से पैसा लेकर भागने वाले नीरव, विजय माल्या, ललित मोदी जैसे भगोड़े मोदी जी के परिवार के लोग हैं। क्योंकि खुद को चौकीदार कहने वाले मोदी जी को इनका भ्रष्टाचार नहीं दिखता। मोदी जी का जो विरोध करेगा वहीं भ्रष्टाचारी नजर आता है और उसके यहां ईडी और सीबीआई का छापा पड़ता है। जिस तरह उनके पिता नहीं डरे वैसे बेटा भी ईडी और सीबीआई से नहीं डरेगा। मुझे वैसे केस में फंसाया जा रहा है जब मेरी मूंछ नहीं आई थी और मैं विराट कोहली के साथ क्रिकेट खेलता था फिर मैं रेलवे में घोटाला कैसे कर लिया। इतना हीं नहीं उन्होंने अमित शाह के बारे में कहा कि आपके चंपारण में उन्होंने खुले मंच से वादा किया था कि नीतीश जी के लिए दरवाजा बंद है।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर भड़ास निकाली। दरअसल, पीएम ने नवादा में हुई रैली में कहा कि विपक्ष सनातन विरोधी है। इस पर तेजस्वी ने कहा कि यह लोग भगवान से अपने आप को ऊपर मान रहे हैं। भगवान सब देख रहा है, जब भगवान फैसला करेगा तो इन लोगों को समझ में आ जाएगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कैसे कह दिया कि हम लोग सनातन विरोधी है। क्या हम लोग पूजा नहीं करते हैं? क्या हमारे घर में मंदिर नहीं है? मेरे घर में मंदिर है हम पूजा करते है, क्या यह दिखाने वाली है? क्या भाजपा के नेता खुद को भगवान समझ रहे हैं? भाजपा अपनी तुलना भगवान के साथ न करें। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। जब हमारे साथ थे तो बीजेपी को क्या-क्या नहीं बोलते थे और अब उधर चले गए हैं तो क्या-क्या बोलते हैं, मुद्दे इनके पास नहीं है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री से हमने सवाल पूछा है भ्रष्टाचार पर…उम्मीद है कि वह इस पूरे मामले पर कुछ बोलेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के डीएनए पर इसी प्रधानमंत्री ने सवाल उठाया था। तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी झूठ बोलने के फैक्टरी हैं। प्रधानमंत्री झूठ बोलने के डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं, होलसेलर भी है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics