sidebar advertisement

आपस में लड़ रही BJP, 200 सीट भी नहीं जीत पाएगी : Priyank Kharge

बंगलूरू, 06 अप्रैल । लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए दो हफ्ते का ही समय बचा है। ऐसे में सियासी नेताओं के एक-दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं। कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने शनिवार को दावा किया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक अंदरूनी सर्वेक्षण के मुताबिक भाजपा आगामी आम चुनाव 200 सीट भी नहीं जीतेगी और राज्य में आठ सीट का आंकड़ा भी पार नहीं करेगी।

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah पर उनके हालिया बयान को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शाह को झूठी सूचना का मंत्री होना चाहिए था। शाह ने हाल ही में आरोप लगाया था कि कर्नाटक सरकार ने सूखा राहत राशि के लिए प्रस्ताव भेजने में तीन महीने की देरी की।

Priyank Kharge ने कहा, आरएसएस का आंतरिक सर्वेक्षण कहता है कि वे (BJP) 200 सीट भी नहीं जीतेंगे। आरएसएस यह भी कह रहा है कि राज्य में वे आठ सीट का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएंगे तो वे कैसे जीतेंगे, (भाजपा में) 14-15 सीट पर भीतरी लड़ाई है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा के कई वरिष्ठ नेता पार्टी को साफ करने की जरूरत पर भी बात कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा,वे (भाजपा के कुछ नेता) कह रहे हैं कि भाजपा (राज्य में) एक परिवार के कारण गंदी हो चुकी है। वे कह रहे हैं कि वे मूल भाजपा को फिर से स्थापित करना चाहते हैं। क्या हम (कांग्रेस) ऐसा कर रहे हैं? नहीं, वे (भाजपा) यह कह रहे हैं। वे यह भी दावा कर रहे हैं कि भाजपा में हिंदुत्ववादी नेताओं जैसे बसनगौड़ा पाटिल यतनाल, सीटी रवि, अनंत कुमार हेगड़े, ईश्वरप्पा के साथ अन्याय हो रहा है। वे खुद आपस में लड़ रहे हैं, कांग्रेस ने इस झगड़े को पैदा नहीं किया। भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव 370 सीट पर जीत के लक्ष्य को लेकर चल रही है। राज्य में भाजपा सभी 28 सीट पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है।

अमित शाह पर सूखा राहत को लेकर झूठ बोलने का आऱोप लगाते हुए खड़गे ने कहा कि उन्हें झूठी सूचना का मंत्री होना चाहिए था। उन्होंने कहा,क्या प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और वित्त मंत्री से (राहत मांगन के लिए) मुख्यमंत्री की मुलाकात झूठ है? क्या अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) यहां आकर सर्वेक्षण कर रही है और रिपोर्ट सौंप रही है? राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इसके बाद बैठकें कर रहा है और लिखित में कर्नाटक के सूखा प्रबंधन प्रयासों की प्रशंसा कर रहा है। यह क्या है? अमित शाह इतना झूठ क्यों बोल रहे हैं? (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics