दार्जिलिंग । छठी अनुसूची के विरोध के कारण ही आज हम 18 वर्ष पीछे हैं। उक्त बातें हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष Ajoy Edwards ने कही है। सिलीगुड़ी के माकपा कार्यालय अनिल विश्वास भवन में शनिवार को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉ मुनीश तमांग के समर्थन में एक बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में हाम्रो पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स विशेष रूप से उपस्थित थे। वहीं माकपा की ओर से पूर्व राज्यसभा सांसद समन पाठक, कांग्रेस पार्टी की ओर से शंकर मालाकार और प्रत्याशी डॉ. मुनीश तमांग भी मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स ने कहा कि आज मेरे और दार्जिलिंग हिल्स के लिए सबसे खुशी का दिन है कि हम इंडिया गठबंधन के हिस्सा हैं। उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों जब गोरखाओं की समस्या को लेकर आवाज उठती थी, उस दौरान पहाड़ और तराई के विचार अलग-अलग हुआ करते थे। लेकिन आज पहाड़ और तराई इस मुद्दे पर एकजुट हैं कि गोरखाओं को क्या करना चाहिए।
एडवर्ड्स ने कहा कि माकपा, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल भी इस पक्ष में हैं कि गोरखाओं को संवैधानिक न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग के पहाड़ी क्षेत्र में अंग्रेज शासन काल के दौरान बनी सड़क को सुधारने का काम नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वाम फ्रंट का श्रमिक संगठन बागान मालिकों द्वारा चाय श्रमिकों के शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाता था और श्रमिकों के साथ न्याय करता था। अब राज्य में वाम फ्रंट की सरकार नहीं है, लेकिन फिर भी वाम फ्रंट का श्रमिक संगठन मजदूरों के हक में आवाज उठाने के लिए काम करता रहा है। कांग्रेस पार्टी और माकपा ने पहाड़ के लिए कई काम किये हैं।
माकपा और कांग्रेस इस पक्ष में हैं कि दार्जिलिंग पहाड़ियों और गोरखाओं को संवैधानिक न्याय मिलना चाहिए। श्री एडवर्ड्स ने कहा कि आज से 18 साल अधिक पहले राज्य की तत्कालीन कांग्रेस सरकार और सुबास घीसिंग के बीच छठी अनुसूची के दस्तावेजों पर त्रिपक्षीय समझौता हुआ था। लेकिन लोगों ने छठी अनुसूची का विरोध किया था, इसलिए आज हम 18 साल पीछे पीछे चले गए हैं। एडवर्ड्स ने कहा कि इस 18 साल की अवधि में हमें कुछ नहीं मिला। हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स ने कहा कि हमारा पड़ोसी राज्य सिक्किम दिन-ब-दिन प्रगति कर रहा है। बड़ी-बड़ी सड़कें बन रही हैं, लेकिन दार्जिलिंग पहाड़ को विकास की जरूरत है।
#anugamini #darjeeling
No Comments: