गंगटोक । सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के लोकसभा उम्मीदवार प्रेम दास राई का कहना है कि राज्य की आम जनता के हितों एवं अधिकारों की रक्षा करना ही एसडीएफ का एकमात्र लक्ष्य है।
राई के अनुसार, आज सिक्किम अपने अधिकार खो रहा है, संविधान का अनुच्छेद 371-एफ समाप्त हो चुका है, वित्त अधिनियम एवं अन्य केंद्रीय कानून सिक्किम के अस्तित्व पर हमला कर रहे हैं। ऐसे में हम सिक्किम के अधिकारों की रक्षा कर इसे गौरवान्वित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। इसलिए एसडीएफ पार्टी सिक्किम बचाओ अभियान लेकर जनता के बीच आई है।
आज नामथांग रातेपानी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राई ने कहा, एसडीएफ सिक्किम और यहां के लोगों की अपनी सिक्किमवादी क्षेत्रीय पार्टी है। एक अनुशासित और जन-समर्थक पार्टी के तौर पर एसडीएफ लोगों की शांति और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, जिसे एसकेएम सरकार ने हत्या, हिंसा और अपराध जैसे कार्यों से विघ्रित कर दिया है।
सिक्किम में SDF सरकार की स्थापना से ही राज्य के विकास और लोगों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए काम करने का दावा करते हुए राई ने नामथांग-रातेपानी विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार सुमन प्रधान और लोकसभा सीट पर स्वयं को वोट देने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने, कहा कि एसडीएफ पार्टी नामची के छात्र नेता पदम गुरुंग को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
जनसभा को संबोधित करते हुए Sikkim Democratic Front (एसडीएफ) के विधानसभा उम्मीदवार सुमन प्रधान ने इलाके के लोगों की सेवा हेतु प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, आज हमारे युवाओं को खाने के लिए मजबूर किया जा रहा है लेकिन हम अपने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे। हम एक मेगा रोजगार योजना लेकर आ रहे हैं, जहां युवाओं के लिए नौकरी के अवसर होंगे। उन्होंने कहा, भ्रष्ट नेताओं के कारण सिक्किम की स्थिति अकल्पनीय हो गई है, इसलिए हम सभी को मिलकर सिक्किम को बचाना चाहिए। ऐसे में सिक्किम में लोगों के लिए काम करने वाले नेता की जरूरत है और एसडीएफ के पास एक अनुभवी और कुशल नेता हैं।
जनसभा को एसडीएफ प्रवक्ता योजना राई, उपाध्यक्ष श्रीमती सकुन गुरुंग, छात्र नेता अजीत बस्नेत और प्रवक्ता केशव सापकोटा ने भी बैठक को संबोधित किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: