गंगटोक । Sikkim Krantikari Morcha पार्टी ने आसन्न 11वीं राज्य विधानसभा के लिए आज यहां आयोजित विजयी भव जनसभा में अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया। एसकेएम ने इसे एक स्वर्णिम और समृद्ध सिक्किम के निर्माण पर केंद्रित होने का दावा किया।
जिले के च्याखुंग में एलडी काजी खेल मैदान में आज की जनसभा में निवर्तमान मुख्यमंत्री सह सोरेंग च्याखुंग सीट से एसकेएम पार्थी Prem Singh Tamang (Golay) के अलावा जूम सालघरी सीट से पार्टी उम्मीदवार मदन सिंचुरी, दरामदीन से उम्मीदवार एमएन शेरपा, रिंचेनपोंग से उम्मीदवार इरुंग छिरिंग लेप्चा, लोकसभा प्रत्याशी इंद्रहांग सुब्बा विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान चार विधानसभाओं से आए लोगों ने गगनभेदी नारों के साथ पार्टी अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग का भव्य स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार द्वारा पांच वर्षों में किये गये विभिन्न जन हितैषी कार्यों के कारण अब सिक्किम की जनता उनके चुनाव चिन्ह पर वोट देकर दूसरी बार सरकार बनाने को उत्सुक है। अपने भाषण में 19 अंक को एसकेएम के लिए बेहद भाग्यशाली बताते हुए उन्होंने कहा, 2019 में एसकेएम पार्टी ने 25 साल की तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंका था और अब आगामी 19 तारीख को एक बार फिर जनता दूसरे कार्यकाल के लिए एसकेएम को वोट देगी। इस लिहाज से एसकेएम पार्टी के लिए 19 अंक बेहद भाग्यशाली है।
उन्होंने दावा किया कि एसकेएम सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में अभूतपूर्व कार्य किये हैं। सिक्किम के इतिहास में पहली बार शेरपा समुदाय को न्याय दिलाया और उन्हें मंत्री पद भी दिया। इसी कड़ी में एक बार फिर राज्य में सभी जातियों को समान अवसर और न्याय देते हुए सभी जातियों के प्रतिनिधियों को चुनाव में उतारा गया है। उन्होंने कहा, इस बार सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी आसानी से दूसरे कार्यकाल के लिए सरकार बनाएगी।
वहीं, एसकेएम के घोषणा पत्र को स्वर्णिम और समृद्ध सिक्किम के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करके तैयार किये जाने की बात कहते हुए निवर्तमान मुख्यमंत्री तमांग ने आगे कहा कि इसे सिक्किम में छात्रों, युवाओं, महिलाओं, दिव्यांग कर्मचारियों, सभी जातियों एवं धर्मों के विकास के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि अब घोषणा पत्र के अनुरूप दूसरे कार्यकाल में एक समृद्ध एवं स्वर्णिम सिक्किम का निर्माण करना ही सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी का लक्ष्य है। ऐसे में उन्होंने सभी से एसकेएम प्रत्याशियों को टेबल लैंप चुनाव चिन्ह पर वोट देकर विजयी बनाने का अनुरोध भी किया। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी सरकार बनाने के साथ ही दूसरे कार्यकाल में छूटे हुए सभी लोगों को रियायतें, आवास और नौकरियां देने का भी वादा किया।
उल्लेखनीय है कि एसकेएम के घोषणा-पत्र में समृद्ध एवं स्वर्णिम सिक्किम, युवाओं के सुनहरे भविष्य, महिलाओं का सम्मान एवं और उत्थान, स्वस्थ एवं शिक्षित सिक्किम, बेहतर सिक्किम, किसानों की खुशहाली, सामाजिक सुरक्षा और सुशासन की गारंटी दी गई है।
इसके साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए एसकेएम के लोकसभा प्रत्याशी इंद्रहांग सुब्बा ने भी कहा कि सुदूर गांव से आने के बावजूद सिक्किम के लोगों ने उन्हें संसद तक पहुंचाया और उन्हें अपने पहले कार्यकाल में सिक्किम की सुरक्षा के लिए कई चीजें संसद में रखने का मौका मिला। ऐसे में उन्होंने मतदान के बाद फिर संसद पहुंचने पर कई लंबित मुद्दों का समाधान करने का वादा किया।
सभा के बाद पार्टी अध्यक्ष ने गेजिंग में आयोजित योक्सम ताशीडिंग, यांगथांग, मानेबुंग देंताम और गेजिंग बर्मेक विधानसभा के लोगों को भी संबोधित किया। मालूम हो कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की राज्यस्तरीय विजयी भव जनसभा का समापन 15 अप्रैल को जोरथांग में होगा।
#anugamini #sikkim
No Comments: