sidebar advertisement

SDF के 40 सीटों के फार्मूले को SKM ने चुराया : कृष्‍ण खरेल

गंगटोक । Sikkim Democratic Front (एसडीएफ) की ओर लगातार एसकेएम सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए जुबानी हमला किया जा रहा है। शुक्रवार को एसडीएफ के प्रचार प्रसार मामलों के उपाध्यक्ष कृष्ण खरेल ने कहा कि पीएस गोले केवल दिखावे के राजा हैं। वे दूसरों के नीतियों की चोरी वाले सृजनहीन नेता हैं, इसका प्रमाण भी मिल गया। उन्होंने कहा कि एसडीएफ के 40 सीटों के फार्मूले को चुरा लिया है।

खरेल ने कहा कि Sikkim Krantikari Morcha नेता प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने आज सोरेंग जिले के च्याखुंग में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिक्किम विधानसभा में सीटों की संख्या 32 से बढ़ाकर 40 की जायेगी। इस घोषणा से वे नीति का नकल करने वाले साबित हुए हैं। वे नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों की चोरी करके सिक्किम की जनता को गुमराह कर रहे हैं। सिक्किम की जनता को पता है कि एसडीएफ ने पहले ही इस फॉर्मूले की घोषणा कर दी है कि विधान सभा को 40 सीटें बनाकर लिम्बू-तमांग और अन्य को आरक्षण दिया जाएगा। एसडीएफ पार्टी ने 40 सीटों का फॉर्मूला उस तरह नहीं बनाया। यह सिक्किम के इतिहास, भाषा, संस्कृति, परंपरा, इतिहास, यहां की जातियों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक स्थिति और संविधान के अनुच्छेद 371 एफ के गहन अध्ययन के आधार पर बर्मन आयोग के सुझावों और सिफारिशों के अनुसार तैयार किया गया एक फार्मूला है।

उन्‍होंने कहा कि बर्मन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार SDF सरकार पहले ही भारत सरकार के समक्ष लिम्बू-तमांग के लिए विधान सभा में सीट आरक्षण सुनिश्चित करने, जनजाति होने से बाहर की गई 12 जातियों को आरक्षण देने जैसे प्रस्ताव पेश कर चुकी है। जनजाति मान्यता, संघ सीटों को सुरक्षित करना और बीएल समुदाय के लिए 12 सीटें और जनसंख्या के आधार पर सीटें बढ़ाना, यह सिक्किम के लोगों के लिए जाना जाने वाला विषय है। ज्ञात हो कि एसकेएम ने बार-बार बर्मन आयोग का विरोध किया है और इसलिए यह सर्वविदित है कि लिम्बू-तमांग द्वारा जीती गई सीट को भी साजिश के तहत अवरुद्ध कर दिया गया है। अब श्री गोले चुनाव के दौरान वोट काटने के लिए घड़ियाली आंसू बहाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। 2019 से पहले ही 40 सीटों का ये फॉर्मूला जारी हो चुका था। लेकिन एसकेएम और उसके नेताओं ने केंद्र सरकार से शिकायत करके और अदालत में मामला दायर करके इसे रोक दिया।

उन्होंने लिम्बू-तमांग की भावना के साथ खेलकर 2019 में वोट मांगे। अब वे पांच साल तक चुप बैठने के बाद चुनाव में 40 सीटों की बात करके घड़ियाली आंसू रो रहे हैं। बैठक से यह साफ हो गया है कि एसकेएम पार्टी 2019 की तरह झूठ बोलकर लोगों को धोखा देने की योजना बना रही है। 2019 चुनाव के लिए एसकेएम द्वारा जारी चुनावी घोषणापत्र एक नकली किताब बन गया है। सिक्किम की जनता जानती है कि घोषणा पत्र के आधार पर एसकेएम ने कितना प्रतिशत काम किया है। यहां समझने वाली बात यह है कि एसकेएम आज जिन 40 सीटों की बात कर रहा है, उसके विरोध में एसकेएम पार्टी के एक अन्य नेता कुंगा निमा लेप्चा ने विधानसभा में प्रस्ताव लाया कि 32 सीटों में से लिम्बू-तमांग को सीटें दी जानी चाहिए। सिक्किम के लोगों को यह स्पष्ट किया जाना चाहिए। पिछले पांच वर्षों में सिक्किम के अधिकारों को खत्म कर दिया गया है। यहां की पहचान 371F रद्द कर दी गयी है। इस बात से स्पष्ट है कि एसकेएम के पास कोई नीति, सिद्धांत और कार्यक्रम नहीं है। इसलिए एसकेएम अध्यक्ष ने आज के संबोधन में बिना किसी सोच के 40 सीटों की बात की। Prem Singh Tamang के पास न तो सिद्धांत हैं और न ही ईमानदारी। श्री गोले झूठ और साजिश का जाल बुनकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए वह सिक्किम के लोगों से अपील करते हैं कि वे सच्चाई, तथ्यों को समझें और सिक्किम के हित में सही निर्णय लें।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics