गंगटोक । सिक्किम की राजधानी गंगटोक में आज एक ही छत के नीचे टाटा समूह की दो ब्रांडों के शोरूम का उद्घाटन हुआ। टाटा समूह के टाटा आईप्लस और टाइटन वर्ल्ड के इस कॉम्बो स्टोर का आज शाम कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक (रिटेल) उपल सेनगुप्ता, आरबीएम (आई वियर) मोनी शंकर सेनगुप्ता और बिजनेस एसोसिएट अशोक मानकतला ने किया।
बताया गया है कि स्थानीय एमजी मार्ग में न्यू मार्केट स्थित थोंडुपलिंग बिल्डिंग में अवस्थित इस कॉम्बो स्टोर में टाइटन घडि़यों, स्मार्टवॉच, टाटा आईप्लस के चश्मों, फ्रेम तथा सनग्लास का बड़ा संग्रह उचित कीमत पर उपलब्ध हैं जो सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए उपयुक्त हैं। इन स्टोरों में टाइटन और टाटा आईप्लस के एक हजार से अधिक डिजाइन और मूल्य वर्ग की घडि़यां और चश्मे हैं। साथ ही यहां घडि़यों एवं चश्मों की मरक्वमत हेतु एक एक्सक्लूसिव सर्विस सेंट भी मौजूद है।
कंपनी के अनुसार, टाइटन वर्ल्ड में जहां उनके घरेलु ब्रांड टाइटन, फास्टट्रैक, रागा और स्कीन की घडिय़ों का संग्रह है, वहीं टाटा आईप्लस स्टोर में फैशनेबल चश्मों, सनग्लास के टाइटन, फास्टट्रैक के साथ कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्धहैं। ग्राहक यहां अपनी उम्र, पसंद और बजट के अनुसार इन्हें खरीद सकते हैँ।
#anugamini #sikkim
No Comments: