दार्जिलिंग । लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल लामा ने आज लोअर बागडोगरा में जनसंपर्क अभियान में भाग लिया।
उन्होंने लोगों के घरों तक पहुंचकर अपने लिए वोट की अपील की। सुबह 9 बजे गोपाल लामा नूतनपाड़ा स्थित काली मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना के साथ चुनाव अभियान की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने नूतनपाड़ा से लेकर लोकनाथ नगर तक घर-घर जाकर वोट की अपील की। जनसंपर्क अभियान के बाद उन्होंने धुपुरिया में आयोजित महापुराण में भी हिस्सा लिया। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, हर कोई उत्साह दे रहा है। मैं व्यक्ति से लेकर संगठन तक के लोगों से मिल रहा हूं। सभी ओर से सकारात्मक विचार आ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह अच्छा होगा।
जनसंपर्क अभियान में लामा के साथ मौजूद बीजीपीएम चुनाव समन्वयक विन्नी शर्मा ने कहा, इस साल का चुनाव एक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण चुनाव है। हमें पहाड़ और मैदान दोनों जगह से उत्साहपूर्ण समर्थन मिल रहा है। स्तर पर तृणमूल की उपलब्धि बड़ी सकारात्मक रही है। महिलाओं ने लक्खी भंडार से मिले एक हजार रुपये के लिए आभार व्यक्त किया है। समतल में महिलाओं को काफी प्रोत्साहित किया जाता है।
#anugamini #darjeeling
No Comments: