sidebar advertisement

मेरठ से अरुण गोविल ने किया नामांकन

मेरठ, 02 अप्रैल । दूरदर्शन पर प्रसारित हुए लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने मंगलवार को मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया।

इस दौरान गोविल के साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।

मौर्य ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अरुण गोविल जी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। यहां आज कार्यकर्ताओं और जनता में जबर्दस्त विश्वास है कि भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट और पूरे देश में 400 सीट जीतने का लक्ष्य प्राप्त करेगी।’’

इस सवाल पर कि वह भाजपा का मुकाबला किस पार्टी से मानते हैं, मौर्य ने कहा, ‘‘हमारे हिसाब से कोई मुकाबले में नहीं है।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘विपक्ष कहीं है ही नहीं। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस में घमासान है। हमारी तैयारी 2024 से लेकर 2047 तक के लिये है।’’

अरुण गोविल ने इस अवसर पर कहा कि वह भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उसने उन पर विश्वास करके मेरठ से प्रत्याशी बनाया। उन्होंने कहा कि उन्हें बड़े पैमाने पर जनसमर्थन मिल रहा है। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics