गंगटोक । भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर के सैनिकों ने एक उल्लेखनीय बचाव अभियान में बहादुरी और त्वरित कार्रवाई का प्रदर्शन करते हुए पूर्वी सिक्किम में ऊंचाई वाले इलाके में फंसे पांच पर्यटकों की जान बचाई है। इन पर्यटकों का वाहन अचानक बर्फबारी के कारण कुपुप के पास पलट गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति के बावजूद तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए बहादुर सैनिकों ने अपनी सुरक्षा की परवाह न करते हुए जान जोखिम में डालकर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पास की सेना चौकी तक पहुंचाया। इस दुर्घटना में कुछ पर्यटकों को गंभीर चोटें आईं है और उन्हें सेना चौकी पर आवश्यक चिकित्सा सहायता और राहत उपलब्ध कराई गई है।
वहीं, भारतीय सेना के जवानों के इस कार्य पर पर्यटकों ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है। पर्यटकों ने समय पर हस्तक्षेप करने और जरूरत की घड़ी में उनके साथ खड़े रह कर उनकी जान बचाने के लिए भारतीय सेना को धन्यवाद दिया है।
गौरतलब है कि यह वीरतापूर्ण बचाव अभियान सबसे चुनौतीपूर्ण और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी जीवन की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना की अटूट प्रतिबद्धता और समर्पण दर्शाता है।
#anugamini #sikkim #IndianArmy
No Comments: