sidebar advertisement

राजभवन में मना राजस्‍थान राज्‍य स्‍थापना दिवस

गंगटोक । आज गंगटोक राजभवन में राजस्थान राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने एवं संस्कृतियों के आदान-प्रदान के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पहल के तहत, राजस्थान राज्य दिवस के उपलक्ष्य में जश्न मनाया गया। इस अवसर पर राजभवन के सचिव श्री जेडी भूटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत पीआरओ, राजभवन श्रीमती ममता अवस्थी के स्वागत भाषण से हुई। इस दौरान राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र का एक वीडियो संदेश प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने राजस्थान के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध संस्कृति, शौर्यगाथा, पर्यटन, पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में राजस्थान पर्यटन पर आधारित एक अन्य वीडियो भी सभी के द्वारा देखा गया जिसमें राजस्थान के विविध क्षेत्रों को बखूबी समेटा गया था।

आज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजभवन के सचिव श्री जेडी भूटिया ने विविधता में एकता को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक राज्य में राज्य दिवस मनाने की शुरुआत करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने राजस्थान के भौगोलिक, सांस्कृतिक, सामाजिक जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने सिक्किम और राजस्थान के बीच लगभग 200 वर्षों से अधिक पुराने संबंधों का उल्लेख किया।

साथ ही व्यापार के माध्यम से बिजनेस कम्युनिटी द्वारा राज्य की अर्थव्यवस्था में दिए जा रहे योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राजस्थान वासी एवं सिक्किम वासी एकसाथ आपसी सद्भावना के साथ रहते हैं एवं एक दूसरे की संस्कृति के साथ घुले मिले हैं।

सचिव ने राजस्थान को भारत के शीर्ष खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक बताते हुए सभी से राजस्थान घूमने जाने का आग्रह किया। उन्होंने वहां के ऐतिहासिक महल, भारत के सबसे बड़े रेगिस्तान, थार और खूबसूरत झीलों का जिक्र किया साथ ही रंग-बिरंगी संस्कृति, पोषाक, व्यंजन पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर राजभवन के प्रतिभाशाली कलाकारों और आईटीबीपी जवानों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जो सभी के दिलों को जितने में सफल रहा। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन उप-सचिव श्री दिवस गौतम ने किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics