गंगटोक । सिक्किम में संघ सीट से पूर्व विधायक सोनम लामा ने आसन्न चुनाव में इस सीट से भाजपा उम्मीदवार छितेन ताशी भूटिया द्वारा नामांकन के समय जमा किए गए कागजातों में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। ऐसे में, नामांकन-पत्रों की जांच प्रक्रिया के दौरान दर्ज की गई इस आपत्ति ने संघ सीट को लेकर विवाद पैदा कर दिया है।
हालांकि, छितेन ताशी भूटिया के समर्थकों ने इस आरोप को लेकर राज्य वासियों की सेवा के भूटिया के ट्रैक रिकॉर्ड को बताते हुए उनके नामांकन का बचाव किया है। भूटिया खेमे ने लामा की शिकायत के पीछे राजनीतिक उद्देश्यों का आरोप लगाते हुए इसकी निंदा की है और इसे उनके और सिक्किम के लोगों दोनों का अपमान बताया है। उनका दावा है कि छितेन ताशी भूटिया का चुनाव लड़ने का निर्णय शुरुआती अनिच्छा के बावजूद लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता से उपजा है।
भाजपा सिक्किम के मुख्य सलाहकार ने कहा कि नामांकन दाखिल करने से पहले चुनाव आयोग द्वारा अनिवार्य सभी आवश्यक औपचारिकताएं सावधानीपूर्वक पूरी कर ली गई थीं। इसके अलावा, भूटिया के समर्थकों ने पंचायत चुनावों के दौरान भूटिया लेप्चा सीट प्रतिशत में गिरावट और सिक्किम स्टडी श्रृंखला में उजागर त्रुटियों को सुधारने में विफलता का हवाला देते हुए सोनम लामा के कार्यकाल की आलोचना की। उनका तर्क है कि सोनम लामा की महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने में असमर्थता के कारण 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए छितेन ताशी भूटिया की उम्मीदवारी जरूरी हो गई।
गौरतलब है कि लामा की आपत्ति छितेन ताशी भूटिया के हलफनामे को लेकर है जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली से जमा किया था। ऐसे में आपत्ति में तर्क दिया गया है कि गंगटोक में आयोजित सुनवाई में नामांकन की वैधता पर निर्णय लिया गया था, जो गलत है।
#anugamini #sikkim
No Comments: