sidebar advertisement

युवाओं एवं महिलाओं को दें प्राथमिकता : काफ्ले

CAP उम्‍मीदवारों के‍ लिए स्‍वागत कार्यक्रम आयोजित

गंगटोक । सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम (CAP) के स्थानीय मुख्यालय में कल पार्टी संस्थापक अध्यक्ष एवं संसदीय परिषद अध्यक्ष एलपी काफ्ले की अध्यक्षता में पार्टी के सभी विधानसभा एवं लोकसभा प्रत्याशियों के लिए स्वागत-सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पार्टी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी एवं मल्ली तथा छुजाचेन सीट से उम्मीदवार गणेश राई, लोकसभा प्रत्याशी भरत बस्नेत के अलावा अन्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर काफ्ले ने सभी उपस्थित प्रत्याशियों का स्वागत करते हुए उन्हें आगामी चुनावों के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह काम आसान नहीं है। उन्होंने पार्टी द्वारा युवाओं एवं महिलाओं को प्राथमिकता देने और व्यापक सुधार अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि सीएपीएस ने विधानसभा चुनाव में पांच महिलाओं को सीटें दीं थीं, लेकिन दो महिलाओं का नामांकन किसी कारण से रद्द हो गया है। ऐसे में उन्होंने भविष्य में पार्टी में और अधिक महिला भागीदारी की बात कही। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को यह भी समझाया कि गांवों में जाकर आम नागरिकों तक कैसे पहुंचा जाये। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए इस चुनाव को उत्सव के रूप में लें।

वहीं, अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार गणेश राई ने कहा कि पार्टी ने बेहतरीन उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पार्टी पर कई दलों के दबाव के बावजूद राज्य में अगली सरकार सिटीजन एक्शन पार्टी की ही होगी, क्योंकि संसदीय परिषद ने एक योग्य उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों से अपने निर्वाचन क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं के सामने खुद को अच्छी तरह प्रस्तुत करने का आग्रह किया और सभी निर्वाचन क्षेत्रों से उनकी जीत की कामना की।

इसी तरह कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष एवं लोकसभा प्रत्याशी भरत बस्नेत ने भी सभी प्रत्याशियों का स्वागत करते हुए उनकी जीत की कामना की। उन्होंने दावा किया कि जून के प्रथम सप्ताह में पार्टी सरकार बनायेगी एवं लोकसभा चुनाव जीतेगी। वहीं, सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने समग्र सुधार अभियान को मूल मंत्र के रूप में लेने का आह्वान किया। स्वागत सभा में पार्टी प्रचारक नरेन्द्र अधिकारी ने स्वागत भाषण दिया। इसमें समूचे राज्य से पार्टी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। पार्टी प्रवक्ता हेमराज अधिकारी ने यह जानकारी दी।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics