मंगन । भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आज मंगन जिले के लिए ईवीएम और वीवीपैट का पहला रैंडमाइजेशन जिला प्रशासनिक केंद्र में आयोजित किया गया।
ईसीआई द्वारा विकसित चुनाव प्रबंधन सॉफ्टवेयर (ईएमएस)-2 के माध्यम से की गई इस पूरी रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान जिला चुनाव अधिकारी हेम कुमार छेत्री ने उपस्थित लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम और वीवीपैट प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, संघ सहित संसदीय निर्वाचन क्षेत्र और आरक्षित ईवीएम के लिए भी आवंटित किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, ईवीएम एवं वीवीपैट प्रशिक्षण एवं जागरुकता समेत समूचे जिले के लिए 197 कंट्रोल यूनिट, 200 बैलेट यूनिट एवं 199 वीवीपैट आवंटित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, स्ट्रांग रूम के लिए चौबीसों घंटे पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके तहत सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ नजरदारी हेतु विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं।
आज सभी ईवीएम को पहली रैंडमाइजेशन शीट के अनुसार भौतिक रूप से अलग कर स्ट्रांन्ग रूम में संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार अलग रखा गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: