दार्जिलिंग । भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा के अध्यक्ष अनित थापा ने कहा है कि दार्जिलिंग पहाड़ के चुनावी इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रीय पार्टी ने लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन किया है। तृणमूल कांग्रेस समर्थित भागोप्रमो उम्मीदवार गोपाल लामा के संदर्भ में बोलते हुए आज यहां थापा ने यह विचार व्यक्त किए।
थापा ने कहा कि 1986 के बाद से दार्जिलिंग पहाड़ को जो भी उम्मीदवार मिले, वे सभी ऊपर से थोपे गये थे। अब दार्जिलिंग पहाड़ के राजनीतिक इतिहास में पहली बार किसी क्षेत्रीय पार्टी के उम्मीदवार को राष्ट्रीय पार्टी ने समर्थन दिया है। ऐसे में इस साल के मतदान को निर्णायक बताते हुए उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग पहाड़ में गोपाल लामा जैसे मूल निवासी को ही मिलेगी। हमारी लड़ाई विचारों की लड़ाई है। किसी चिन्ह या प्रतीक की लड़ाई नहीं। इसमें मतदाताओं को किसी प्रतीक के लिए नहीं, बल्कि विचार, सोच और गोपाल लामा जैसे शख्सियत के लिए वोट देना चाहिए। अनित थापा ने आगे कहा कि इस साल का वोट कार्सियांग के युवाओं के लिए रोजगार, हर घर पेजयल और स्थानीय विकास के लिए होना चाहिए। हमें अपनी जाति की सुरक्षा और उसके प्रति प्रेम के लिए इस अवसर को नहीं खोना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस को छोड़ फिलहाल अन्य किसी पार्टी ने दार्जिलिंग संसदीय सीट से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। ऐसे में टीएमसी समर्थित भागोप्रमो उम्मीदवार गोपाल लामा के समर्थन में एक तरह से खुले मैदान में जगह-जगह चुनावी सभाएं की जा रही हैं।
वर्तमान में, भाजपा दार्जिलिंग जिला कमिटी का शीर्ष नेतृत्व और इसके घटक दल भी इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि दार्जिलिंग लोकसभा सीट से भाजपा किसे टिकट देगी। इसीलिए भाजपा विधायक यह चेतावनी भी दे रहे हैं कि अगर उनके पसंदीदा या भूमिपुत्र उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलता है तो वे स्वयं बागी उम्मीदवार के रूप में खड़े होंगे। दूसरी ओर यह भी पता चल रहा है कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने दार्जिलिंग सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी है। हालांकि, कांग्रेस ने भी अभी तक यहां अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। ऐसे में इन दलों का अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार शुरू करने का कोई औचित्य नहीं है, जबकि भागोप्रमो मैराथन अभियान चला रहा है।
#anugamini
No Comments: