sidebar advertisement

इस बार विकास के नाम पर मांगेंगे वोट : CM Golay

एसकेएम ने पश्चिम सिक्किम से शुरू किया चुनावी अभियान

देंताम । सिक्किम लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी ने पश्चिम सिक्किम से अपना चुनावी शंखनाद कर दिया है। इसी कड़ी में आज गेजिंग जिले के देंताम मैदान से आयोजित विजयी भव: जन सम्मेलन नामक पहली जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी अध्यक्ष एवं निवर्तमान मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) उपस्थित थे।

गौरतलब है कि 14वें सिक्किम विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी एसकेएम पार्टी सभी 32 निर्वाचन विधानसभा और एकमात्र लोकसभा सीट पर भारी मतों से जीत की उम्मीद के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। 2014 के चुनाव में जहां एसकेएम ने केवल 10 सीटें जीती थीं वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 19 सीटें जीतीं और 25 साल पुरानी एसडीएफ सरकार को मामूली अंतर से सरकार से हटा दिया। ऐसे में एसकेएम ने आज अपनी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले पश्चिमी सिक्किम से 2024 का चुनावी बिगुल फूंका है। 2019 के चुनाव में पश्चिम सिक्किम की 8 में से 6 सीटों पर एसकेएम पार्टी के विधायक चुने गए थे। हालांकि, एसकेएम को सोरेंग जिले के मानेबुंग-देंताम और रिनचेनपोंग निर्वाचन क्षेत्र में हार मिली थी।

आज की जनसभा में पार्टी अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने आम मतदाताओं से एसकेएम पार्टी के पक्ष में मतदान करने और हर बूथ पर अन्य उम्मीदवारों को हराने की अपील की। उन्होंने कहा कि एसकेएम पार्टी के पांच साल के कार्यकाल में हुए दीर्घकालिक विकास कार्यों के कारण राज्यवासी एसकेएम पार्टी को ही वोट देंगे। 2019 चुनाव में हमने बदलाव के नाम पर वोट मांगा था और अब 2024 में हम विकास के नाम पर वोट मांगेंगे। उन्होंने कहा, पार्टी कार्यकर्ता अब से एक महीने काम करें, मैं आपके लिए पांच साल तक काम करूंगा।

सीएम गोले ने बताया कि पार्टी ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों को देखते हुए एक संसदीय समिति का गठन किया है और कुछ दिनों के भीतर उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा की जाएगी। उन्होंने पार्टी को सरकार में लाने में विशेष भूमिका निभाने वाले सभी क्रांतिकारियों को याद करते हुए कहा कि उनके अतुलनीय योगदान के परिणामस्वरूप ही एसकेएम पार्टी सरकार में आ सकी। साथ ही उन्होंने सरकार चलाने में सकारात्मक सहयोग हेतु सिक्किम की जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल, मंत्रिपरिषद एवं विधानसभा सदस्यों, मुख्य सचिव, पार्टी पदाधिकारियों और पूरी सरकारी मशीनरी के प्रति आभार व्यक्त किया।

सीएम गोले ने आगे कहा, मैंने अपने व्यक्तिगत और पारिवारिक हितों को देखे बिना लोगों की भलाई के लिए उनके विश्वास के अनुरूप काम किया है। इसके लिए मैं आज सबसे खुश और संतुष्ट हूं। अपने भाषण के दौरान तमांग उस पल को याद करते हुए भावुक हो गये जब पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-एक रुपये का चंदा जुटाकर उन्हें स्कॉर्पियो गाड़ी दी थी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई गाड़ी मुझे अपने प्राण से प्यारी है। साथ ही अपने विरोधियों के बारे में उन्होंने कहा कि अब सिक्किम में कोई विरोध नहीं है और उनका काम गंगटोक में प्रेस कॉन्फ्रेंस करना ही रह गया है।

इसके साथ ही सीएम गोले ने अपने उम्मीदवारों के लिए कहा कि जो भी प्रत्याशी बनेगा उसे पार्टी के अनुशासन का पालन करना होगा। राज्य सरकार के कार्यों के बारे में उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले राज्य में 29,558 लोगों को ज्ञापन मिले हैं और 20 हजार नई नियुक्तियां की गई हैं। पिछली सरकार में जहां बजट को दबाकर परिवार में ही खर्च कर लिया गया, वहीं एसकेएम सरकार ने उस परिपाटी को बदल कर हर जन-जन तक बजट पहुंचाने का काम किया है।

आज की जनसभा में पूर्व विधायक हेमेंद्र अधिकारी, पूर्व विधायक गोपाल बराइली, क्षमता विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बिनोद बस्नेत, पूर्व सचिव राजू बस्नेत, पूर्व सचिव छेवांग ग्याछो भूटिया, पूर्व सचिव डीबी राउत, भारती शर्मा, तोया रिजाल और विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित थे। जनसभा में विभिन्न विपक्षी पार्टियों के 1219 परिवार एसकेएम पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी अध्यक्ष पीएस गोले ने उनका एसकेएम पार्टी में स्वागत किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics