गंगटोक । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज राज्य विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने अपनी मौजूदा सरकार की उपलब्धियों पर विचार करते हुए पिछले पांच वर्षों में एसकेएम सरकार की यात्रा में साथ रहे लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग द्वारा आज की गई घोषणा के अनुसार, राज्य में 19 अप्रैल को राज्य विधानसभा के चुनाव होंगे। सिक्किम के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री तमांग ने अपने कार्यकाल के दौरान हासिल की गई उल्लेखनीय प्रगति का श्रेय अपनी सरकार को दिए गए विश्वास और समर्थन को दिया। उन्होंने राज्यपाल, कैबिनेट सहयोगियों, विधायकों, सांसदों, सलाहकारों, अध्यक्षों और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित विभिन्न हितधारकों की भी सराहना की। साथ ही, सिक्किम में शासन को संचालित करने वाले सामूहिक प्रयासों को मान्यता देते हुए, उन्होंने सरकारी अधिकारियों, हितधारकों, गैर सरकारी संगठनों, समाजों, क्लबों और विभिन्न संगठनों के योगदान की सराहना की। उन्होंने उनकी प्रतिबद्धता, व्यावसायिकता और सहयोगात्मक भावना के बारे में बताया, जो राज्य के लिए परिवर्तनकारी परिणाम देने में सहायक रही है।
वहीं, भविष्य के लिए आशा जताते हुए मुख्यमंत्री तमांग ने ‘टीम सिक्किम’ के बैनर तले निरंतर सहयोग को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने भावी सफलताओं के लिए मजबूती से एक जिम्मेदार टीम वर्क का भी आह्वान किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: