sidebar advertisement

हम सिक्किम के नागरिकों के कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध : मुख्‍यमंत्री

गंगटोक । सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा सरकार द्वारा राज्य में रोजगार सृजन एवं नौकरियां प्रदान किए जाने को लेकर विपक्षी नेताओं द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए एसकेएम अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने आज सरकारी धन आवंटन और रोजगार नीतियों के संबंध में अपने विचार रखे। सीएम गोले की प्रतिक्रिया उन आलोचनाओं के बीच आई है जिसमें कहा गया है कि नौकरियां प्रदान करने और रोजगार को नियमित करने की सरकार की पहल आर्थिक रूप से अस्थिर थी।

गंगटोक के सम्मान भवन में आज आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीएम गोले ने कहा, हाल की चर्चाओं में दो विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाया कि हम रोजगार सृजन और वेतन भुगतान का वित्तपोषण कैसे करना चाहते हैं। मैं सिक्किम के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमने इन खर्चों के लिए सावधानीपूर्वक योजना बनाई है। सीएम गोले ने सभा को अगले तीन महीनों के लिए सरकारी संचालन सुनिश्चित करने हेतु कुल 1900 करोड़ रुपये के अंतरिम बजट के पारित होने की याद दिलाई।

उन्होंने कहा कि इस आवंटन में संविदा और तदर्थ कर्मचारियों के वेतन भुगतान को शामिल किया जाएगा और इस उद्देश्य के लिए पहले से ही 250 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा, हम सिक्किम के नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपने वित्तीय संसाधनों का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया है कि प्रत्येक कर्मचारी को उनका उचित बकाया मिले।

बजट आवंटन के बारे में विस्तार से बताते हुए सीएम गोले ने राज्य में नई सरकार के गठन और उसके बाद के बजटीय विचारों को स्वीकार करते हुए आगामी महीनों के लिए योजनाओं की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने आम नागरिकों को आश्वासन दिया कि आवंटित 1900 करोड़ रुपये सरकार के दायित्वों को पूरा करने के लिए पर्याप्त होंगे।

सीएम गोले ने कहा, वेतन भुगतान के अलावा हम मुख्यमंत्री राहत कोष जैसी पहल के माध्यम से आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं और आपात चिकित्सा स्थितियों के दौरान सहायता प्रदान करने में भी फंड की भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने आम लोगों को सहायता की कुशल डिलीवरी सुनिश्चित करने हेतु नौकरशाही बाधाओं से संबंधित चिंताओं को भी संबोधित किया। इसमें उन्होंने लालफीताशाही को कम करने के सरकार के प्रयासों का हवाला दिया।

वहीं, चुनाव के दौरान सरकारी गतिविधियों पर आदर्श आचार संहिता के प्रभाव पर बोलते हुए सीएम गोले ने आम लोगों को आश्वस्त किया कि राज्य में जारी परियोजनाएं निर्बाध रूप से चालू रहेंगी। उन्होंने राजनीतिक बदलावों के बावजूद विकासात्मक प्रयासों में गति बनाए रखने को महत्वपूर्ण बताया।

सीएम गोले ने कहा, आगामी चुनावों में मैं सिक्किम के लोगों से हमारी सरकार के प्रदर्शन का निष्पक्ष मूल्यांकन करने का आग्रह करता हूं। हमने अपने नागरिकों के कल्याण और विकास को प्राथमिकता दी है और हमारे कार्य शब्दों से अधिक स्पष्ट हैं। उन्होंने कहा, मैंने सिक्किम के नागरिकों की भलाई के लिए अथक प्रयास किया है और अब सही पार्टी चुनने की उनकी बारी है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics