कोलकाता, 16 मार्च । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शनिवार को आगामी आम चुनावों में सक्रिय रूप से शामिल होने की प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने राज्य में हिंसा तथा भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लिया। साथ ही कहा कि वह लोगों के जगने से पहले ही सुबह छह बजे से सड़कों पर मौजूद रहेंगे।
उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के पहले दिन से ही मैदान में मौजूद रहने की अपनी मंशा जाहिर कर दी थी। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए उनकी दो मुख्य प्राथमिकताएं हिंसा और भ्रष्टाचार को समाप्त करना है। राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि वह इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘मैं चुनाव के पहले दिन से ही मैदान में रहूंगा। मेरी दो प्राथमिकताएं होंगी। पहली यह कि चुनाव के दौरान कहीं हिंसा और भ्रष्टाचार न हो। वहीं दूसरी यह कि लोगों के जागने से पहले मैं सुबह छह बजे सड़क पर पहुंच जाऊंगा।’
इसके अलावा, उन्होंने जनता के लिए अपनी पहुंच पर जोर दिया, एक मोबाइल राजभवन के रूप में कार्य करने और लोगों के लिए उपलब्ध होने का अपना इरादा बताया। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: