दार्जिलिंग । बीजीपीएम के केंद्रीय अध्यक्ष अनित थापा ने रिंभिक लोधो में शिलान्यास कार्यक्रम से चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए कहा, इस बार वोट भावी और प्रगतिशील होना चाहिए, भावनात्मक नहीं। थापा ने कहा, पिछले 15 वर्षों से हमने गोरखालैंड के नाम पर वोट दिया है, लेकिन आज तक हमें कुछ नहीं मिला। यह साबित हो गया है कि गोरखालैंड के नाम पर वोट देने का मतलब गोरखालैंड नहीं है। हमें गोरखालैंड चाहिए।
यह कहते हुए कि यह हर भारतीय गोरखा की आकांक्षा है, थापा ने कहा, लेकिन चुनाव के दौरान गोरखालैंड की आवाज केवल दार्जिलिंग पहाड़ियों में ही क्यों गूंजती है? अन्य राज्यों में गोरखालैंड की आवाज क्यों नहीं उठती? उन्होंने लोगों से अपील की और कहा, हम गोरखालैंड नहीं बल्कि क्षेत्र के लिए वोट मांग रहे हैंद। इस बार का चुनाव गांव को गांव बनाने के लिए है। क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव होना चाहिए। इस बार दिल से नहीं वोट करें।
पार्टी का मकसद सिर्फ चुनाव जीतना नहीं बल्कि पहाड़ की बिगड़ी व्यवस्था को ठीक करना है। उन्होंने कहा, नेता का काम नौकरी देना नहीं, व्यवस्था ठीक करना है। नौकरी सही प्रणाली द्वारा प्रदान की जाती है। उन्होंने आगे कहा, हमारा पहाड़ अच्छे विचारों और सोच से सजा हुआ पहाड़ होना चाहिए। उसी अच्छी सोच का परिणाम है कि हम पंचायत व्यवस्था को वापस लेकर आए है। अब गांव को सुधारने की जिम्मेदारी पंचायत के हाथ में है।
#anugamini #darjeeling
No Comments: