गंगटोक । सिक्किम ओलंपिक एसोसिएशन ने 18 मार्च से 23 मार्च तक नागालैंड के तीन जिलों में आयोजित होने वाले तीसरे पूर्वोत्तर ओलंपिक के लिए सिक्किम की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
सिक्किम ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुबेर भंडारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पूर्वोत्तर ओलंपिक में कुल 180 लोग हिस्सा लेंगे। तीरंदाजी में 12 पुरुष और 7 महिलाएं, एथलेटिक्स में 18 पुरुष और 2 महिलाएं, बैडमिंटन में 5 पुरुष और 5 महिलाएं, बास्केटबॉल में 12 पुरुष और 12 महिलाएं, मुक्केबाजी में 11 पुरुष और 8 महिलाएं, पैनकेक्सिलाट में 4 पुरुष और 3 महिलाएं, टेबल टेनिस में 4 पुरुष 4 महिलाएं, ताइक्वांडो में 8 पुरुष और 6 महिलाएं, वॉलीबॉल में 12 पुरुष, हषा में 7 पुरुष और 2 महिलाएं कुल 154 एथलीट की टीम और 26 अधिकारियों को इसें शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि सिक्किम 10 टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा। यह दल चीफ डीई मिशन बिधान वल्लभ सुब्बा और डिप्टी चीफ डीई मिशन द्रोणाचार्य अवार्डी संध्या गुरुंग इस प्रतिनिधिमंडल की प्रमुख हैं। इसके अलावा श्री भंडारी ने टीम वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता को 40,000, कांस्य पदक विजेता को 30,000 और रजत पदक विजेता को 20,000 तथा व्यक्तिगत स्वर्ण, कांस्य और रजत पदक विजेताओं को 15-10 और 5,000 का पुरस्कार दिए जाने की घोष्णा की।
उन्होंने खेल के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यों के लिए मुख्यमंत्री प्रेमसिंह तमांग के प्रति भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों के विकास के लिए गांव से लेकर ऊपरी स्तर तक सुविधाओं का निर्माण किया है, इससे खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल भी सिक्किम में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए काफी कुछ कर रहे हैं। इस बीच, ओलंपिक एसोसिएशन ने पूर्वोत्तर ओलंपिक में सिक्किम दल द्वारा पहनी जाने वाली जर्सी और अन्य किट भी जारी कीं।
#anugamini #sikkim
No Comments: